निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट का जारी हुआ नया टीजर, ये फीचर्स आए नजर
क्या है खबर?
कार निर्माता निसान ने आगामी मैग्नाइट फेसलिफ्ट का आज फिर एक नया टीजर जारी किया है। इसमें गाड़ी की नई ग्रिल और अपडेटेड टेललाइट्स का खुलासा किया है।
इसकी ग्रिल मौजूदा मॉडल के समान ही नजर आती है। दूसरी तरफ टेल लाइट्स का आकार पहले के समान है, लेकिन इनमें LED एलिमेंट्स बदले हुए नजर आते हैं।
इससे पिछले टीजर में नए 6-स्पोक अलॉय व्हील की झलक पेश की गई थी। यह SUV 4 अक्टूबर को लॉन्च होगी।
बदलाव
SUV में मिल सकते हैं ये भी बदलाव
इससे पहले नई निसान मैग्नाइट को भारत NCAP क्रैश टेस्ट सेंटर में देखा गया था, जिससे कॉस्मेटिक बदलावों के बारे में काफी जानकारी सामने आई थी।
तस्वीरों से पता चला कि इसमें नया फ्रंट बंपर और नए डिजाइन की हेडलाइट हाउसिंग दी गई है।
इसके केबिन में नए ट्रिम्स और अपडेटेड सीट अपहोल्स्ट्री के साथ हवादार फ्रंट सीट्स और सिंगल-पेन सनरूफ, 9-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
इसकी शुरुआती कीमत 6.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।
ट्विटर पोस्ट
65 से अधिक देशों में होगा निर्यात
One Car. One World. An SUV made in India, ready to dominate roads in 65+ countries. Styled for the world and you. Coming soon.
— Nissan India (@Nissan_India) September 25, 2024
Click the link below to stay tuned. https://t.co/lO6m0IfsnA#OneCarOneWorld #NissanIndia #Outdo #ComingSoon #MadeInIndia #SUV #Car pic.twitter.com/yDfvyzNJJq