Page Loader
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट लॉन्च से पहले हुई लीक, जानिए क्या कुछ मिलेगा 
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट 4 अक्टूबर को लॉन्च होगी (तस्वीर: एक्स/@volklub)

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट लॉन्च से पहले हुई लीक, जानिए क्या कुछ मिलेगा 

Oct 02, 2024
01:22 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता निसान की मैग्नाइट फेसलिफ्ट से 4 अक्टूबर को पर्दा उठेगा। इससे पहले गाड़ी की तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे पता चलता है कि आगामी सब 4-मीटर SUV बदलावों के साथ कैसी दिखती है। 2024 निसान मैग्नाइट केवल कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर एडिशन के साथ आएगी, जबकि पावरट्रेन और ट्रांसमिशन विकल्प मौजूदा मॉडल के समान रहेंगे। कंपनी ने इस गाड़ी के लिए बुकिंग पिछले दिनों खोल दी थी और इसकी डिलीवरी 5 अक्टूबर से शुरू होगी।

बदलाव 

मैग्नाइट फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में मिलेंगे ये बदलाव 

लीक हुई तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में नई ग्रिल के साथ नए डिजाइन का फ्रंट बंपर मिलेगा, जो भारी और आक्रामक दिखता है। इसमें चमकदार ब्लैक इंर्स्ट के साथ क्रोम के मोटे स्लैट दिए हैं, जबकि हेडलैंप और LED DRLs पुराने मॉडल के समान लगते हैं। पीछे की तरफ, टेल लैंप भी पहले जैसी ही नजर आती है, लेकिन स्मोक्ड इफेक्ट के साथ लाइटिंग एलिमेंट अलग है और पिछला बंपर भी नया है।

इंटीरियर 

मिलेगी नई इंफोटेनमेंट स्क्रीन 

फीचर की बात करें तो नई मैग्नाइट में एक नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल होगा, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। ड्राइवर के लिए एक वायरलेस चार्जर और 7-इंच का डिजिटल डिस्प्ले और डैशबोर्ड का डिजाइन पहले जैसा होगा। पावर देने के लिए 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT या CVT ट्रांसमिशन का विकल्प होगा। लेटेस्ट कार की शुरुआती कीमत 6.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।

ट्विटर पोस्ट

कंपनी ने जारी किया नया टीजर