निसान की मैग्नाइट फेसलिफ्ट कब होगी लॉन्च?
कार निर्माता निसान आगामी 1 अगस्त को भारतीय बाजार में एक्स-ट्रेल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके बाद फेसलिफ्टेड मैग्नाइट आएगी। कंपनी ने इसकी लॉन्च टाइमलाइन की पुष्टि कर दी है। नई निसान मैग्नाइट इस साल के अंत तक आएगी। पिछले महीने अपडेटेड सब-फोर-मीटर SUV को क्रैश टेस्ट के दौरान देखा गया है। सामने आई तस्वीरों में गाड़ी के एक्सटीरियर में किए गए बदलाव नजर आए हैं। हालांकि, इंटीरियर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
नई मैग्नाइट के एक्सटीरियर में मिलेंगे ये बदलाव
2024 निसान मैग्नाइट की लीक हुई तस्वीरों के अनुसार, यह नए फ्रंट बंपर, L-आकार के LED DRLs, नए डिजाइन की ग्रिल और एक नई फ्रंट स्किड प्लेट के साथ बदला हुआ फेसिया मिलने की उम्मीद है। साथ ही लेटेस्ट कार में अलॉय व्हील्स और नए टेललाइट्स और अपडेटेड रियर बंपर भी मिलेगा। इसके अलावा केबिन को भी अपडेट किए जाने की संभावना है। डैशबोर्ड अपरिवर्तित रहेगा और सिंगल-पेन सनरूफ और 6 एयरबैग जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
फेसलिफ्टेड निसान मैग्नाइट में मौजूदा मॉडल के समान एक 1.0-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 72hp की पावर और 96Nm का टॉर्क पैदा करता है। दूसरा 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह 100hp की पावर और 160Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, AMT और CVT गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है। नई मैग्नाइट की कीमत मौजूदा शुरुआती 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से थोड़ी ज्यादा होगी।