निसान मैग्नाइट में जल्द मिल सकता है CNG का विकल्प, जानिए कौनसे इंजन में मिलेगा
क्या है खबर?
रेनो की किगर को CNG विकल्प मिलने के बाद अब निसान भी अपनी मैग्नाइट को समान पावरट्रेन विकल्प के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
रेनो किगर की तरह निसान मैग्नाइट में अधिकृत विक्रेताओं की ओर से CNG किट पेश किए जाने की संभावना है। इससे यह CNG कार खरीदने वालों के लिए एक अतिरिक्त विकल्प बन जाएगा।
इसके अलावा सब-4 मीटर SUV के आराम, सुविधाओं और सुरक्षा सूट में कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है।
पावरट्रेन
मैग्नाइट CNG में ऐसा होगा पावरट्रेन
रेनो किगर CNG केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाती है। उम्मीद है कि मैग्नाइट भी समान कॉन्फिगरेशन के साथ एक समान विकल्प पेश करेगा।
निसान मैग्नाइट में 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है।
ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड CVT गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं। गाड़ी की कीमत 6.14 लाख से 11.76 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।
निर्यात
निर्यात में बनाया नया कीर्तिमान
इसके अलावा निसान मैग्नाइट का 1-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन अब 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (E20) से भी संचालित हो सकेगा।
गाड़ी का दूसरा 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन पहले से ही E20 ईंधन को सपोर्ट करता है।
जापानी कार निर्माता ने यह भी बताया है कि मैग्नाइट ने 2020 के बाद से 50,000 निर्यात का आंकड़ा पार कर लिया है। जनवरी में निसान ने मैग्नाइट के लेफ्ट-हैंड ड्राइव वर्जन का निर्यात शुरू किया है।