निसान ने मैग्नाइट की 1 लाख यूनिट्स प्रोडक्शन का बनाया कीर्तिमान, जानिए इसकी खासियत
जापानी कंपनी निसान ने मैग्नाइट कॉम्पैक्ट SUV की 1 लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन का कीर्तिमान स्थापित किया है। निसान मोटर इंडिया के चेन्नई स्थित प्लांट में निसान मैग्नाइट की एक लाखवीं यूनिट को रोलआउट किया गया। दिसंबर, 2020 में लॉन्च हुई इस कार को भारत से 15 वैश्विक बाजारों में निर्यात किया जाता है। हाल ही में कंपनी ने इसका गेजा स्पेशल एडिशन वायरलेस कनेक्टिविटी, JBL साउंड सिस्टम और नए 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ लॉन्च किया था।
निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत है 6 लाख रुपये
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, "निसान मैग्नाइट भारतीय बाजार में कंपनी के लिए गेम-चेंजर रही है।" बता दें, निसान मैग्नाइट में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 70hp की पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह कॉम्पैक्ट SUV हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेजाऔर किआ सोनेट को टक्कर देती है। इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।