
निसान नई रेनो डस्टर जैसी SUV पर कर रही काम, जानिए कैसा होगा लुक
क्या है खबर?
निसान 2 नई SUVs पर काम कर रही है, जिनमें से एक नई जनरेशन की किक्स होगी। दूसरी नई रेनो डस्टर पर आधारित होगी।
टेस्टिंग के दौरान देखे गए टेस्ट मॉडल से इसकी खासियतों के बारे में पता चला है।
कार निर्माता के नए जनरेशन डस्टर के वर्जन में एक अलग फ्रंट फेसिया होगा, जिसमें संभवतः सिग्नेचर V-मोशन ग्रिल डिजाइन मिलेगा।
कंपनी के लाइनअप में रीबैज्ड डस्टर को नई जनरेशन किक्स के नीचे रखा जाएगा। यह उससे थोड़ी छोटी होगी।
लुक
डस्टर से कितना अलग होगा लुक?
कार निर्माता निसान की नई SUV में नए जनरेशन रेनो डस्टर में देखे गए Y-आकार के LED DRL के स्थान पर शार्प लाइटिंग एलिमेंट शामिल हो सकते हैं और एक अलग बंपर डिजाइन भी होगा।
निसान लैटिन अमेरिका के अध्यक्ष गाइ रोड्रिगेज ने पूर्व में कहा था कि ब्राजील के लिए निसान की दूसरी SUV एक बिल्कुल नया मॉडल होगा, जो दुनिया में कहीं भी उपलब्ध नहीं है।
इसे 20 से अधिक लैटिन अमेरिकी देशों में निर्यात किया जाएगा।
पावरट्रेन
ऐसा होगा पावरट्रेन
निसान के डस्टर वर्जन में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जबकि वैश्विक बाजारों में नई डस्टर में कई पावरट्रेन विकल्प मिलते हैं।
इसमें 1.6-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड, 1.0-लीटर पेट्रोल-LPG बाय-फ्यूल और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए हैं।
यह लेटेस्ट कार भारत में अगले साल नई रेनो डस्टर आने के बाद दस्तक दे सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।