
निसान ला रही दमदार कॉम्पैक्ट SUV और 7-सीटर MPV, जानिए कब देंगी दस्तक
क्या है खबर?
निसान ने भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली आगामी कॉम्पैक्ट SUV और एक B सेगमेंट 7-सीटर MPV के बारे में जानकारी दी है।
कंपनी ने बताया कि नई MPV को इसी साल उसके पोर्टफोलियो में शामिल किया जाएगा, जो रेनो ट्राइबर से मुकाबला करेगी।
5-सीटर कॉम्पैक्ट SUV को 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा, जो हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक को टक्कर देगी। इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने इन गाड़ियों का खुलासा किया था।
MPV
कैसी होगी नई निसान MPV?
कार निर्माता के अनुसार, दोनों गाड़ियों का एक्सटीरियर और इंटीरियर अलग-अलग होगा, जो अलग-अलग ग्राहकों की पसंद को पूरा करेंगे।
कंपनी ने घोषणा की है कि B-MPV को निसान के डिजाइन दर्शन के साथ मजबूत स्टाइल में पेश किया जाएगा। यह सभी पंक्तियों में यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव प्रदान करेगी।
इसमें मैकेनिकल पार्ट रेनो ट्राइबर से उधार लिए जा सकते हैं। इसमें सभी सीटों पर आरामदायक लेगरूम और स्मार्ट इंटीरियर लेआउट मिलेगा।
कॉम्पैक्ट SUV
रेनो डस्टर पर आधारित होगी नई SUV
निसान की कॉम्पैक्ट SUV रेनो डस्टर पर आधारित होगी, जो नई निसान पैट्रोल से डिजाइन एलिमेंट उधार लेगी। इसमें अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस होगा, जिससे इसको भारतीय सड़कों पर चलाना आसान होगा।
इसमें बेहतर अप्रोच और डिपार्चर एंगल के साथ मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी और मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलेंगे।
कंपनी के प्रबंध निदेशक सौरभ वत्स ने बताया कि 60 करोड़ डॉलर (करीब 5,100 करोड़ रुपये) के खर्च के साथ यह SUV भारत में निर्मित होकर दूसरे देशों में भी निर्यात होगी।