Page Loader
निसान भारत समेत कई जगह कारखाने बंद करने पर कर रही विचार, कंपनी ने दिया बयान 
निसान भारत समेत कई देशों में अपने प्लांट बंद कर सकती है (तस्वीर: एक्स/@vr38dett_gtr35)

निसान भारत समेत कई जगह कारखाने बंद करने पर कर रही विचार, कंपनी ने दिया बयान 

May 17, 2025
11:33 am

क्या है खबर?

निसान जापान में 2 कार असेंबली प्लांट और मैक्सिको सहित विदेशी कारखानों को बंद करने की योजना पर विचार कर रही है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने इस सप्ताह की शुरुआत में लागत में कटौती की योजना के तहत यह कदम उठाया। कार निर्माता जापान के ओप्पामा प्लांट को बंद करने पर विचार कर रही है, जहां उसने 1961 में उत्पादन शुरू किया था। इसके अलावा शोनान प्लांट को भी बंद करेगी, जिसके बाद उसके 3 प्लांट रह जाएंगे।

विचार 

कंपनी ने कारखाने बंद करने के विचार पर क्या कहा?

सूत्रों के अनुसार, विदेश में निसान दक्षिण अफ्रीका, भारत और अर्जेंटीना के प्लांट में उत्पादन बंद करने और मेक्सिको में कारखानों की संख्या में कटौती करने पर विचार कर रही है। योमिउरी समाचार पत्र ने सबसे पहले जापान और विदेशों में वाहन निर्माताओं के संभावित प्लांट्स को बंद करने की खबर दी थी। दूसरी तरफ निसान ने एक बयान में कुछ संयंत्रों के बंद करने की खबरों को अटकलें बताया हैं, जो आधिकारिक जानकारी पर आधारित नहीं हैं।

लागत में कटौती 

कंपनी ने बताई योजना 

निसान ने कहा कि उसने पहले घोषणा की थी कि वह मेक्सिको और अर्जेंटीना से निसान फ्रंटियर और नवारा पिकअप के उत्पादन के मेक्सिको में एकल प्लांट करेगी। इससे पहले मार्च में घोषणा की थी कि साझेदार रेनो उनके संयुक्त भारतीय उद्यम रेनो निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (RNAIPL) में अपनी हिस्सेदारी खरीदेगा। पिछले सप्ताह उसने लागत में कटौती के लिए कर्मचारियों की संख्या 15 फीसदी घटाने और कारखानों की संख्या 17 से घटाकर 10 करने का खुलासा किया था।