मि़ड साइज SUV सेगमेंट में अगले साल फॉक्सवैगन ला रही टाइगुन, इन कारों को देगी टक्कर
क्या है खबर?
नया साल भारत में ऑटो सेक्टर के लिए धमाकेदार साबित हो सकता है क्योंकि 2021 में कई ऑटो कंपनियां अलग-अलग सेगमेंट में अपनी दमदार कारें लेकर आ रही हैं।
फॉक्सवैगन भी 2021 में एक धांसू SUV टाइगुन लॉन्च करने वाली है। यह भारत में मिड साइज SUV सेगमेंट में उपलब्ध हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और MG सेक्टर जैसी कारों को टक्कर देगी।
कंपनी ने हाल ही में अभी इसका टीजर भी जारी किया है।
जानकारी
इस साल ऑटो एक्सपो में दिखी थी झलक
फॉक्सवैगन ने इसे इस साल की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था। तब लोगों को इसकी पहली झलक देखने को मिली थी।
उस समय इसे लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। वैसे तो इसे इस साल ही लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को आगे बढ़ा दिया और अब इसे 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
डिजायन और लुक
फॉक्सवैगन की T क्रॉस जैसा है लुक
इसे विशेष रूप से भारतीय सड़कों के लिए डिजाइन गया है। इसे MQB प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि इसी प्लटेफॉर्म पर स्कोडा की आने वाली SUV स्कोडा विजन इन बनाई गई है।
इस कार को डिजाइन करते समय फॉक्सवैगन ने भारतीयों की सभी जरूरतों का ध्यान रखा है।
इसके लुक की बात करें तो यह देखने में फॉक्सवैगन की T क्रॉस जैसी लगती है।
इंटीरियर
कई शानदार फीचर्स से लैस
फॉक्सवैगन टाइगुन में वर्टिकल क्रोम ग्रिल, लार्ज स्कवॉयर्ड हेडलैंप, एंगुलर हुड और बंपर के साथ-साथ 17 इंच के डायमंड कट वाले एलॉय व्हील लगाए गए हैं।
इसके साथ ही कार में LED टेललैंप और LED लाइट बार दिया गया है।
इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन में मल्टी लेयर डैशबोर्ड के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सन रूफ, रिवर्स पार्किंग सेंसर और स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
इंजन
कार में दिया गया दमदार इंजन
कंपनी ने इस मिड साइज SUV में दमदार इंजन दिया है। ग्राहकों को टाइगुन में 1.5 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा।
बता दें कि यह इंजन सिलेंडर डीएक्टीवेशन टेक्नोलॉजी से भी लैस होगा।
कार को स्टार्ट करने के लिए यह 148bhp की अधिकतम पावर और 250nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम होगा।
इसके साथ ही यह सात स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन्स के साथ आएगा।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
अगर इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे 10 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।