अपाचे RTR 310 सहित TVS अगले साल भारत में लॉन्च करेगी कई शानदार बाइक्स
भारत में नए साल में ऑटो सेक्टर में धमाल मचाने के लिए कई कारें लॉन्च होने वाली हैं। कारों के साथ-साथ ऑटो कंपनियां एक से एक धांसू बाइक्स भी लॉन्च करने वाले हैं। TVS अगले साल एक या दो नहीं बल्कि कई बाइक्स भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इनमें TVS जेपेलिन R, रेडर और अपाचे RTR 310 आदि कई शामिल हैं। इनके बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
TVS अपाचे RTR 310 (TVS Apache RTR 310)
TVS अपनी धांसू स्पोर्ट बाइक अपाचे RTR 310 को अगले साल मार्च में लॉन्च कर सकती है। अभी इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग तारीख की घोषणा नहीं की गई है। इस नेकेड स्ट्रीटफाइटर सेगमेंट में उतारा जाएगा। इस बाइक में छोटे हेडलैंप और शार्प फ्यूल टैंक दिया जा सकता है। इसके साथ ही कई एडवांस फीचर्स से लैस इस बाइक में 300cc से ज्यादा का इंजन दिया जाएगा। इसे भारत में 2.3 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
2021 TVS अपाचे RTR 160 4V (2021 TVS Apache RTR 160 4V)
TVS ने इस 2021 अपाचे RTR 160 4V को हाल ही में बांग्लादेश में लॉन्च किया है। इसे अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह बाइक स्मार्ट कनेक्टिविटी से लैस होगी। इसमें टर्न बाई टर्न नेविगेशन के साथ-साथ कॉल और SMS अलर्ट जैसे शानदार फीचर्स उपलब्ध हैं। बांग्लादेश में लॉन्च हुई इस बाइक में 159.7cc का इंजन दिया गया है। इसे भारतीय बाजार में 1.10 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
TVS जेपेलिन R (TVS Zeppelin R)
अगले साल क्रूजर सेगमेंट में TVS जेपेलिन R लॉन्च करने की तैयारी में है। इसकी डिजाइन अभी भारतीय बाजार में उपलब्ध इस सेगमेंट की बाइक्स से काफी अलग होगी। यह आयताकार रियर व्यू मिरर्स के साथ-साथ बिल्कुल अलग आकार के फ्यूल टैंक से लैस होगी। इसमें कंपनी 220cc का इंजन दे सकती है। इसे अगले अप्रैल-जून के बीच लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि TVS जेपेलिन R की कीमत 1.5 लाख रुपये हो सकती है।
TVS फिएरो 125 (TVS Fiero 125)
बजाज को टक्कर देने के लिए कंपनी अगले साल 125cc सेगमेंट में फिएरो 125 लॉन्च कर सकती है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला इंजन दिया जाएगा, जो 9.38bhp की पावर और 10.5nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही इंजन पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा। कंपनी इसे अगले साल अगस्त में लॉन्च कर सकती है। इसे 70,000 रुपये में बाजार में उतारा जा सकता है।
TVS रेडर (TVS Raider)
TVS अगले साल अगस्त-सितंबर के बीच धांसू ऑफ रोडर बाइक रेडर लॉन्च कर सकती है। इसमें कंपनी 200-250cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो बाइक को स्टार्ट होने के लिए जबरदस्त पावर देगा। इसे भारतीय बाजार में 1.50 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। यह फिलहाल, भारतीय बाजार में उपलब्ध हीरो की XPulse 200 को टक्कर देगी। ये सभी बाइक्स ग्राहकों के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं।