
अगले साल नए अवतार में दिखेंगी रॉयल एनफील्ड की ये दो धांसू बाइक्स
क्या है खबर?
दिग्गज ऑटो कंपनी रॉयल एनफील्ड अपने ग्राहकों के लिए अपनी दो लोकप्रिय बाइक्स को नए अवतार में ला रही है।
जल्द ही बाजार में ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 नए अवतार में दिखेंगी।
इन दोनों बाइक्स में अब एलॉय व्हील लगाए जाएंगे। वर्तमान में भारतीय बाजार में ये बाइक्स स्पोक व्हील के साथ उपलब्ध हैं।
जानकारी के अनुसार, अभी कंपनी इन दोनों बाइक्स की टेस्टिंग कर रही है।
लॉन्चिंग
अगले साल होंगी लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अभी इन दोनों बाइक्स की टेस्टिंग कर रही है।
इनकी लॉन्चिंग डेट के बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन खबरों के अनुसार इन्हें अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है।
बता दें कि स्पोक व्हील के कारण इन बाइक्स का लुक रेट्रो है। एलॉय व्हील वाली इन बाइक्स का लुक भी मौजूदा बाइक्स के लुक से अलग हो सकता है।
इंजन
कंपनी ने बाइक्स में दिया दमदार इंजन
यदि इन बाइक्स के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इनमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 648cc का पैरलल ट्विन एयर कूल्ड इंजन दिया है।
यह इंजन बाइक को स्टार्ट होने के लिए 7150rpm पर अधिकतम 46.8bhp की पावर और 5250rpm पर अधिकतम 52nm का टॉर्क देता है।
इन बाइक्स का इंजन छह स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
ये दोनों बाइक्स कंपनी के अनुसार 25.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती हैं।
फीचर्स
सुरक्षा के लिए दिए गए ये फीचर्स
कंपनी ने यात्रियों की सुरक्षा का भी काफी ध्यान रखा है। दोनों ही बाइक्स में के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेशन लगे हुए हैं।
फ्रंट में 320mm और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक भी हैं। दोनों बाइक्स डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस हैं।
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में 13.7 लीटर का ईंधन टैंक और कॉन्टिनेंटल GT 650 में 12.5 लीटर का ईंधन टैंक दिया गया है।
अन्य बाइक
ये बाइक भी होगी लॉन्च
अभी इन बाइक्स के नए अवतार की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
हालांकि, इस समय भारत में उपलब्ध रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की कीमत 2.82 लाख रुपये और रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 2.99 लाख रुपये है।
अगले साल कंपनी इन दो बाइक्स के अलावा नई 650cc क्रूजर बाइक भी ला रही है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग डेट की जानकारी अभी नहीं है।