नए इंजन के साथ आएगी महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट, साल के अंत तक देगी दस्तक
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी XUV300 SUV को अपडेट करने की योजना बना रही है। खबर है कि कंपनी जल्द इसे एक नए इंजन के साथ साल के अंत तक पेश करेगी।
बताते चलें कि महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार (EV) eXUV300 की लॉन्चिंग की खबरें भी सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक इसे 2023 की तीसरी तिमाही तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
महिंद्रा जल्द ही EV लाइनअप में कई मॉडल्स पेश कर सकती है।
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो महिंद्रा XUV300 में नया बोनट, एक क्रोम-फिनिश्ड ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम, सिल्वर स्किड प्लेट्स और DRLs के साथ स्लीक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए गए हैं।
कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ रूफ-माउंटेड एंटेना और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स भी उपलब्ध हैं।
डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 2,600mm है और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है।
इंजन
इंजन में किया जाएगा यह बदलाव
जानकारी के लिए बता दें कि ने 2020 ऑटो एक्सपो में XUV300 स्पोर्ट एडिशन को 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ शोकेस किया था। इस वेरिएंट को SUV का रेसियर वेरिएंट होने का दावा किया गया था, जिसे पहले ही कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
नया इंजन 130bhp की पावर और 230Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है, जो कि मौजूदा 1.2 लीटर इंजन से 20bhp और 30Nm ज्यादा है।
फीचर्स
कार में मिलते हैं ये फीचर्स
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट के केबिन में कई बदलाव किए जा सकते हैं। वर्तमान में इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री, पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल के साथ एक मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसमें एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिया जा सकता है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें इसमें सात एयरबैग, ABS, EBD, रियर-व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर और इंजन इम्मोबिलाइजर दिए गए हैं।
जानकारी
क्या होगी इसकी कीमत?
भारत में इसकी कीमत की कोई भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, इसे मौजूदा मॉडल से थोड़ा प्रीमियम रखा जाएगा जिसकी शुरूआती कीमत 7.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
महिंद्रा एक नहीं बल्कि तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां एक साथ लाने वाली है, जिसका टीजर खुद कंपनी के CEO आनंद महिंद्रा जारी किया था।
बताया जा रहा है कि ये तीनों इलेक्ट्रिक गाड़ियां ब्रांड के बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन का एक हिस्सा हैं और इसी साल जुलाई में दस्तक देंगी।
बता दें कि ये यूरोप में निर्माता के नए महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप (MADE) स्टूडियो में डिजाइन किए जाने वाले पहले मॉडल्स हैं।