महिंद्रा की नई SUV को मिल रहे जबरदस्त ग्राहक, पिछले महीने इतनी बिकी
क्या है खबर?
इस साल लॉन्च हुई नई गाड़ियां बिक्री के मामले में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा की अप्रैल में लॉन्च हुई XUV 3XO पिछले महीने 9,000 की बिक्री हासिल करने में सफल रही है।
यह आंकड़ा प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की पिछले साल अगस्त में बिकी 4,992 गाड़ियों से लगभग दोगुना है।
इस गाड़ी ने लॉन्च के एक घंटे के भीतर 50,000 की बुकिंग हासिल की थी और पहले महीने में कुल बिक्री 10,000 की थी।
गिरावट
मासिक आधार पर बिक्री में आई गिरावट
पिछले महीने की बिक्री में सालाना आधार पर 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई, लेकिन जुलाई की बिक्री (10,000) की तुलना में मासिक आधार पर 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।
अप्रैल में महिंद्रा XUV300 पर आधारित XUV 300 को 9 ट्रिम- MX1, MX2, MX2 प्रो, MX3, MX3 प्रो, AX5, AX5 लग्जरी, AX7 और AX7 लग्जरी में पेश किया गया।
नए लुक और सेगमेंट फर्स्ट फीचर से लैस इस गाड़ी की कीमत 7.49-15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
अन्य मॉडल
नई लॉन्च गाड़ियों की ऐसी रही बिक्री
मारुति सुजुकी स्विफ्ट मई में लॉन्च के बाद से सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक में से एक बनी हुई है। पिछले महीने भी इसे 12,844 ग्राहक मिले हैं। इसकी कीमत 6.49-9.64 लाख रुपये के बीच है।
पिछले महीने लॉन्च हुई टाटा कर्व EV ने 3,455 खरीदार हासिल किए और इसकी कीमत 17.49 लाख रुपये है।
टोयोटा ने अप्रैल में लॉन्च हुई अर्बन क्रूजर तैसर की 3,213 गाड़ियां बेची हैं और इसकी शुरुआती कीमत 7.74 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।