नई फॉक्सवैगन टिगुआन हाइब्रिड मौजूदा मॉडल से होगी बड़ी, जर्मनी में हुई प्रदर्शित
फॉक्सवैगन ने जर्मनी के म्यूनिख में आयोजित IAA मोबिलिटी इवेंट में नई जनरेशन की टिगुआन हाइब्रिड R-लाइन को प्रदर्शित किया है। यह SUV मौजूदा मॉडल से लंबी और ऊंची है, जिसमें ज्यादा कार्गो स्पेस और बेहतर कंट्रोल मिलेगा। नए मॉडल में अधिक आरामदायक फीचर्स के साथ कंपनी का लक्ष्य ज्यादा ग्राहकों को इस गाड़ी की तरफ आकर्षित करना है। नई पसाट, स्कोडा सुपर्ब और कोडिएक के समान इंजन के साथ 2024 फॉक्सवैगन टिगुआन बाजार में अगले साल दस्तक देगी।
केबिन पहले से ज्यादा होगा आरामदायक
2024 फॉक्सवैगन टिगुआन मौजूदा मॉडल से ज्यादा लंबी होगी और इसका व्हीलबेस 2,681mm होगा। आकार में बड़ी होने के कारण इसमें आगे और पीछे के यात्रियों के लिए अतिरिक्त हेडरूम मिलेगा। इसका बूट स्पेस भी 33 लीटर तक बढ़ाया गया है, जिससे इसमें अधिक सामान रखा जा सकेगा। हाल ही में ग्राहकों की आलोचना के जवाब में कार निर्माता ने टच-आधारित बटन की बजाय स्टीयरिंग व्हील पर पुराने बटन का कंट्रोल दिया है।
ऐसा होगा नई टिगुआन का पावरट्रेन
नई फॉक्सवैगन टिगुआन में 1.5-लीटर eTSI Evo2 प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) पावरट्रेन मिलेगा, जो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जुड़ा होगा। यह संयुक्त रूप से 201hp का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें 18.5kWh लिथियम-आयन बैटरी होगी, जो 100 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेंज देने में सक्षम होगी। साथ ही ड्राइवर और सामने वाले यात्री के लिए वैकल्पिक एर्गोएक्टिव सीटें मिलेंगी, जिनमें हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन होगा। तीसरी जनरेशन की SUV का उत्पादन जर्मनी के वोल्फ्सबर्ग में किया जाएगा।