टोयोटा मिराई का नया स्पोर्ट्स वेरिएंट आया सामने, अगले साल उठेगा पर्दा
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा अपनी हाइड्रोजन कार मिराई के नए कॉन्सेप्ट स्पोर्ट्स वेरिएंट पर काम कर रही है। कंपनी जल्द ही इसकी टेस्टिंग शुरू करने वाली है। टोयोटा इसे अगले साल जापान में आयोजित होने वाले एक रेसिंग इवेंट में पेश करने वाली है। जानकारी के अनुसार, भारत में इसे साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और यह स्पोर्ट्स सेगमेंट की सेडान कार होगी। आइये इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा है मिराई स्पोर्ट्स का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नई जनरेशन की मिराई अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में कम, लंबी और चौड़ी है और यह लग्जरी सेडान सेगमेंट में आती है। इसे बनाने में एयरोडायनामिक्स का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें 21 इंच के बड़े अलॉय व्हील जोड़े गए हैं। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स उपलब्ध है। पीछे की तरफ इसमें शार्क फिन एंटीना, LED टेललाइट्स और नया बंपर मिलेंगे।
फुल टैंक में 647 किलोमीटर चलेगी यह गाड़ी
टोयोटा मिराई एक फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन (FCEV) है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके स्पोर्ट्स वेरिएंट में 182hp की पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने वाला एक हाइड्रोजन सेटअप मिलता है। फुल टैंक में यह गाड़ी करीब 647 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। कंपनी इस गाड़ी के पावरफुल वर्जन पावरट्रेन पर भी काम कर रही है, जिसे आगे चलकर इस गाड़ी में शामिल किया जा सकता है।
इन फीचर्स से लैस है टोयोटा मिराई स्पोर्ट्स
टोयोटा मिराई स्पोर्ट्स में 5-सीटर वाला बड़ा केबिन मिलेगा, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल लेदर की सीटें, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में छह एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में मिरर लिंक सहित नई कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला एक TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है।
क्या होगी इसकी कीमत?
टोयोटा मिराई स्पोर्ट्स की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 40 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में भी आएगी टोयोटा मिराई
बता दें कि टोयोटा और इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) साथ मिलकर हाइड्रोजन आधारित एडवांस फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहनों (FCEV) के एक पायलट परियोजना पर काम कर रही हैं। पिछले साल इसका उद्घाटन परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया था। टोयोटा मिराई के नाम सिंगल टैंक पर 1,359 किलोमीटर चलने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। जल्द ही इस गाड़ी को भारतीय बाजार में भी उतारा जा सकता है।