Page Loader
डुकाटी की बाइक्स में मिलेगा नया V2-ट्विन इंजन, जानिए इसकी खासियत 
डुकाटी की आगामी बाइक्स में नया V2-ट्विन इंजन मिलेगा (तस्वीर: एक्स/@CosimoDina)

डुकाटी की बाइक्स में मिलेगा नया V2-ट्विन इंजन, जानिए इसकी खासियत 

Nov 03, 2024
03:43 pm

क्या है खबर?

प्रीमियम बाइक निर्माता डुकाटी ने अपनी आगामी मिडिलवेट बाइक रेंज के लिए एक नए V2-ट्विन इंजन पेश करने की घोषणा की है। नया V2 इंजन मौजूदा V2 सुपरक्वाड्रो इंजन की जगह लेगा, जो डुकाटी पैनिगेल V2 को पावर देता है। दोपहिया वाहन निर्माता EICMA 2024 में नए V2 पावरट्रेन का प्रदर्शन करेगी। हालांकि, अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। यह इंजन अगली जनरेशन की डुकाटी की लेटेस्ट बाइक्स- मल्टीस्ट्राडा V2, सुपरस्पोर्ट S को पावर दे सकता है।

वजन 

इंजन का कितना है वजन? 

बोर्गो पैनिगेल ब्रांड की ओर से विकसित नया V2 इंजन मौजूदा पावरट्रेन से पूरी तरह से अलग है। यह इंजन डुकाटी का अब तक का सबसे हल्का V2-ट्विन इंजन है और इसका वजन 54.5 किलोग्राम है। यह सुपरक्वाड्रो 955 से 9.4 किलोग्राम हल्का और टेस्टास्ट्रेटा इवोलुजियोन इंजन से 5.9 किलोग्राम हल्का है। इसका 90 डिग्री V डिजाइन स्वाभाविक रूप से प्रथम-क्रम बलों को संतुलित करता है और काउंटरशाफ्ट के बिना कंपन कम करता है।

आउटपुट 

2 पावर आउटपुट के साथ आता है इंजन 

यह इंजन 890cc के साथ 2 पावर आउटपुट- 113bhp/92Nm और 118bhp/93.3Nm में पेश किया जाएगा। इंजन की रेव सीलिंग 11,350rpm है, लेकिन इसकी अधिकतम पावर 10,750rpm पर मिलती है। डुकाटी ने डेस्मोड्रोमिक वाल्व टाइमिंग सिस्टम को छोड़कर स्प्रिंग-संचालित वाल्वों को प्राथमिकता दी है। डुकाटी के नए इंजन में इनटेक वेरिएबल टाइमिंग (IVT) सिस्टम है, जो थ्रॉटल प्रतिक्रिया और प्रदर्शन को बढ़ाते हुए लीनियर टॉर्क डिलीवरी प्रदान करता है। यह इंजन 5 नवंबर को पेश किया जाएगा।