नया TVS जुपिटर भारत में कल होगा लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव
दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर कल (22 अगस्त) नई जनरेशन का जुपिटर लॉन्च करने जा रही है। यह भारतीय बाजार में काफी हिट रहा है और होंडा एक्टिवा के बाद यह सबसे लोकप्रिय स्कूटर है। कंपनी इसी प्रतिस्पर्धा को जारी रखने के लिए जुपिटर में बदलाव करने जा रही है। इसी को देखते हुए आगामी TVS जुपिटर आधुनिक डिजाइन और फीचर्स के साथ दस्तक देगा। आइये जानते हैं आगामी जुपिटर में क्या कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।
नए लुक में आएगा जुपिटर
नए TVS जुपिटर को इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ फ्रंट एप्रन की पूरी चौड़ाई में फैले LED DRL के साथ आधुनिक लुक प्रदान किया जाएगा। मौजूदा समय में ज्यादातर दोपहिया वाहन LED लाइटिंग सेटअप के साथ आ रहे हैं। ऐसे में TVS में अपने स्कूटर में कुछ ऐसा ही बदलाव करेगी। इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल डिस्प्ले मिलने की संभावना है, जिसमें नेविगेशन की सुविधा होगी। साथ ही एक मोबाइल चार्जर और रिमोट फ्यूल फिलर कैप शामिल होगा।
जुपिटर में मिलेंगे कई नए फीचर
आगामी स्कूटर का पावरट्रेन मौजूदा माॅडल के समान 109.7cc, एयर-कूल्ड की रह सकता है, जो 7.77bhp की पावर और 8.8Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। ब्रकिंग के लिए आगे डिस्क ब्रेक, एक यूटिलिटी बॉक्स, हुक, एक ऑल-इन-वन लॉक, पार्किंग ब्रेक और एंटी-स्किड सीट जैसी सुविधाएं भी हाेंगी। इसमें नीले रंग के अलावा कई नए विकल्प भी मिल सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 77,000 रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।