नया TVS ज्युपिटर स्कूटर जल्द हो सकता है लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर
दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर नया दोपहिया वाहन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह अपडेटेड जुपिटर 110 स्कूटर हो सकता है। नया TVS जुपिटर मौजूदा जनरेशन के मॉडल की तुलना में अधिक स्पोर्टी होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, इसमें सबसे महत्वपूर्ण बदलाव नए डिजाइन की टेल लैंप होगी। इसके अलावा लुक को आकर्षक बनाने के लिए LED सेटअप और नए रंग विकल्प भी पेश किए जा सकते हैं।
स्कूटर में मिलेंगे कॉस्मेटिक बदलाव
कंपनी की ओर से जारी टीजर में एक घुमावदार LED DRLs दिखाया गया है, जो नए जुपिटर 110 का होगा। आगामी स्कूटर में कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा हार्डवेयर अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है। सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट होगी। दोपहिया वाहन में ब्रेकिंग के लिए आगे-पीछे ड्रम ब्रेक मिलेंगे, जबकि टॉप-स्पेक में डिस्क ब्रेक का विकल्प मिलने की संभावना है। साथ ही मौजूदा मॉडल के समान USB चार्जिंग पोर्ट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।
मौजूदामॉडल के समान होगा स्कूटर का पावरट्रेन
नए जुपिटर स्कूटर में मौजूदा माॅडल के समान 109.7cc, एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 7.77bhp की पावर और 8.8Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा स्कूटर में TVS स्मार्टएक्सोनेक्ट तकनीक शामिल होगी, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट और वॉयस नेविगेशन की सुविधा प्रदान करती है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 73,650 रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।