नई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 वैश्विक स्तर पर हुई पेश, जानिए क्या किए हैं बदलाव
ट्रायम्फ ने वैश्विक स्तर पर ट्राइडेंट 660 का अपडेटेड मॉडल पेश कर दिया है। इसमें नई रंगों के साथ कुछ मैकेनिकल अपग्रेड और नए इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स शामिल किए हैं। नई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 को 4 रंग में पेश किया गया है। इनमें मौजूदा जेट ब्लैक के अलावा 3 नए- कॉस्मिक येलो, कोबाल्ट ब्लू और डियाब्लो रेड विकल्प शामिल हैं। इस रोडस्टर को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया है, जिससे पुष्टि होती है कि मोटरसाइकिल जल्द भारत में आएगी।
बाइक में मिलते हैं ये बदलाव
ट्राइडेंट 660 के 2025 मॉडल में संशोधित 6-एक्सिस IMU के साथ साथ कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल मानक के रूप में पेश किया है। इसके अलावा दो-तरफा क्विकशिफ्टर को एक मानक उपकरण बना दिया है, जो पहले विकल्प के रूप में उपलब्ध था। सस्पेंशन सेटअप में बदलाव करते हुए निचली-स्पेक SFF यूनिट की जगह शोवा सेपरेट फंक्शन फोर्क बिग पिस्टन (SFF-BP) भी मिला है। साथ ही टॉप योक अब फोर्ज्ड एल्यूमीनियम यूनिट है और एक नया स्पोर्ट मोड जोड़ा है।
पहले के जैसा ही है पावरट्रेन
इस दोपहिया वाहन का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान है, जिसमें गोल LED हेडलैंप और मस्कुलर फ्यूल टैंक मिलता है। पावरट्रेन पहले के समान 660cc, 3-सिलेंडर यूनिट है, जो 81bhp की पावर और 64Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा पहले के समान है। भारत में इसे मौजूदा मॉडल की 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा कीमत पर उतारा जाएगा।