नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 800 का हुआ खुलासा, जानिए क्या है इसकी खासियत
प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ ने नई टाइगर स्पोर्ट 800 का खुलासा कर दिया है और यह कंपनी के लाइनअप में टाइगर 850 स्पोर्ट की जगह लेगी। नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 800 और अधिक सड़क-केंद्रित बनने के लिए कंपनी ने इस मॉडल को फिर से तैयार किया है। इसकी स्टाइलिंग और टायर का आकार काफी हद तक छोटे टाइगर स्पोर्ट 660 के अनुरूप है। इसे 4 रंगों- पीला, नीला, काला और ग्रे में पेश किया है।
मिलेंगे 850 स्पोर्ट से छोटे व्हील
टाइगर स्पोर्ट 800 में 3 राइडिंग मोड- स्पोर्ट, रोड और रेन के साथ क्रूज कंट्रोल, एक दो-तरफा क्विकशिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल और ड्यूल-चैनल ABS जैसे फीचर्स से लैस है। इसके अलावा राइडर की सहायता के लिए 6-एक्सिस IMU के साथ टाइगर स्पोर्ट 660 के समान डिस्प्ले भी दिया है। इसमें 850 स्पोर्ट के 19/17-इंच पहियों के विपरीत दोनों सिरों पर 17-इंच के पहिए, सस्पेंशन के लिए आगे एडजेस्टेबल शोवा USD फोर्क और पीछे रिमोट एडजस्टर के साथ मोनोशॉक यूनिट है।
टाइगर 900 GT से शक्तिशाली है इंजन
लेटेस्ट बाइक में नया 798cc, 3-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 115hp की पावर और 84Nm का टॉर्क देता है। यह इसे अपडेटेड टाइगर 900 GT से शक्तिशाली बनाता है। ब्रेकिंग के लिए आगे 4-पिस्टन कैलिपर्स और पीछे सिंगल पिस्टन कैलिपर के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी है। इसमें 18.6-लीटर का टैंक है और बाइक का वजन 214 किलोग्राम है। इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।