नई ट्रायम्फ टाइगर 900 GT और रैली प्रो से उठा पर्दा, मिलते हैं ये फीचर
प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ ने 2023 इंडिया बाइक वीक में अपनी 2024 टाइगर 900 GT और टाइगर 900 रैली प्रो एडवेंचर टूरर्स को शोकेस किया है। दोनों मिडिलवेट एडवेंचर बाइक्स को इस साल की शुरुआत में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था। ट्रायम्फ टाइगर 900 लाइनअप की भारत बाजार के लिए अक्टूबर के अंत में घोषणा की गई थी। हालांकि, अभी तक इन बाइक्स की कीमत घोषित नहीं की गई है, जबकि डिलीवरी अगले साल मार्च में शुरू होगी।
नई बाइक्स में मिलती हैं ये सुविधाएं
नई ट्रायम्फ टाइगर 900 रेंज बाइक्स अपडेटेड स्टाइल के साथ उतारा है। इसमें पुराने मॉडल की बजाय एक नया स्प्लिट LED हेडलैंप मिलता है और इसके टॉप पर एक पारदर्शी वाइजर और नीचे एक सेकेंडरी फेंडर दिया गया है। लेटेस्ट बाइक्स में अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, लंबी सिंगल सीट और स्लीक LED टेललाइट्स भी मिलती हैं। इनमें टाइगर 1200 से ली गई नई 7-इंच TFT स्क्रीन भी आती है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है।
पहले से दमदार हुआ इंजन
दोनों बाइक्स में अपडेटेड 888cc, इन-लाइन थ्री-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो अब 9,500rpm पर 107bhp की पावर और 6,850rpm पर 90Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। अधिकतम पावर और टॉर्क क्रमशः 12bhp और 3Nm बढ़ गया है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। टाइगर 900 GT की शुरुआती कीमत 13.95 लाख रुपये और टाइगर 900 रैली प्रो की 15.95 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।