नई ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 की भारत में लॉन्च की हुई पुष्टि, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ अपनी नई स्पीड ट्विन 900 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हाल ही में जारी किए गए एक टीजर से इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2025 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 अक्टूबर में ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुकी है। आगामी बाइक में कई तरह के बदलाव किए गए हैं, जो राइडिंग को आरामदायक बनाने के साथ हैंडलिंग में भी सुधार करते हैं।
नई स्पीड ट्विन 900 में मिलेंगे ये बदलाव
2025 स्पीड ट्विन 900 में सामने नए डिजाइन किए गए फोर्क प्रोटेक्टर और सुव्यवस्थित रियर फ्रेम जैसे अपडेट शामिल हैं। साथ ही बेंच सीट अब संकरी हो गई है, जो कॉर्नरिंग के दौरान बेहतर सपोर्ट प्रदान करती है। लेटेस्ट बाइक में नई टेललाइट और स्लिम मडगार्ड क्लासिक लुक को बढ़ाती है। इसके अलावा, फ्यूल टैंक, फ्यूल फिलर कैप, साइड कवर, थ्रोटल बॉडी कवर, फुट पेग्स, हील गार्ड, क्लच कवर, अल्टरनेटर कवर और स्प्रोकेट कवर को नया रूप दिया है।
इन सुविधाओं के साथ आएगी बाइक
मोटरसाइकिल में पिग्गी-बैक रिजर्वायर और प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ मार्जोची अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर RSU मिलेगा। सस्पेंशन को सख्त और हल्के एल्युमीनियम स्विंगआर्म से जोड़ा है। इसके अलावा एडवांस कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, रोड और रेन राइडिंग मोड शामिल हैं। नया LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल मैनेजमेंट और म्यूजिक प्लेबैक की सुविधा देता है। इंजन और गियरबॉक्स पहले के समान रहेंगे और कीमत मौजूदा मॉडल की 8.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहेगी।