नई टोयोटा कैमरी अगले सप्ताह भारत में होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
जापानी कार निर्माता टोयोटा अगले सप्ताह (11 दिसंबर) को भारतीय बाजार में अपनी नई कैमरी लॉन्च करने जा रही है। इस सेडान को नया लुक मिलेगा और इंटीरियर में भी बदलाव दिखेगा। 9वीं जनरेशन की टोयोटा कैमरी के माइलेज में भी सुधार किए जाने की उम्मीद है। इसका उत्पादन भारत में स्थानीय स्तर पर किया जाएगा। इस हाइब्रिड सेडान को भारतीय बाजार में 11 साल हो चुके हैं। नई कैमरी स्कोडा सुपर्ब से मुकाबला करेगी।
इन बदलावों के साथ आएगी नई कैमरी
टोयोटा कैमरी के एक्सटीरियर में चौड़ी ग्रिल और अधिक कोणीय हेडलैंप मिलेगा, जो मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग है। पीछे का डिजाइन लेक्सस से प्रेरित है, जबकि हेडलैंप एकीकृत LED DRLs से लैस है। लेटेस्ट कार के केबिन में भी कई बदलाव होंगे, जो ड्यूल-डिजिटल डिस्प्ले से लैस होगी। सेंटर कंसोल में भी थोड़ा बदलाव किया है। साथ ही हाइब्रिड कार में पीछे की सीट-बैक स्क्रीन, टाइप-C USB चार्जिंग पोर्ट, खिड़की के पर्दे और एक JBL ऑडियो सिस्टम शामिल हैं।
मौजूदा से ज्यादा माइलेज देगी नई कैमरी
आगामी कैमरी 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 222bhp की पावर देता है। ट्रांसमिशन के लिए eCVT गियरबॉक्स की सुविधा है। सेडान के अंतरराष्ट्रीय-स्पेक में फ्रंट-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन मिलता है, जो भारत-स्पेक में उपलब्ध नहीं होगा। भारतीय बाजार में मौजूदा कैमरी में हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 19 किमी/लीटर का माइलेज देती है। आगामी मॉडल इससे ज्यादा दे सकता है और कीमत मौजूदा की 46.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।