नई टोयोटा कैमरी नए लुक और फीचर्स के साथ देगी दस्तक, जानिए कब आएगी
जापानी कार निर्माता टोयोटा भारतीय बाजार में 11 दिसंबर को नई कैमरी हाइब्रिड पेश करेगी। इस गाड़ी से पिछले साल नवंबर में पर्दा उठाया गया था। 9वीं जनरेशन की टोयोटा कैमरी में अंदर और बाहर कई बदलाव किए गए हैं साथ ही नई सुविधाएं और तकनीक भी जोड़ी गई हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे प्लैटिनम व्हाइट पर्ल मीका, सिल्वर मेटैलिक, प्रीशियस मेटल, एटीट्यूड ब्लैक मीका, इमोशनल रेड 3, प्रीशियस ब्रॉन्ज और डार्क ब्लू मीका सहित 9 रंगों पेश किया है।
ऐसा होगा कैमरी का लुक
डायमेंशन की बात करें तो नई टोयोटा कैमरी 4,920mm लंबी, 1,840mm चौड़ी और 1,455mm ऊंची है, जिसमें 2,825mm व्हीलबेस और 500-लीटर की बूट क्षमता है। एक्सटीरियर देखें तो सेडान के डिजाइन में एक चिकना फ्रंट एंड शामिल है, जिसमें शार्प LED हेडलाइट्स और C-आकार की LED DRLs के साथ पीछे C-आकार के टेल लैंप मिलते हैं। इसके अलावा लेटेस्ट कार में नए डिजाइन के आगे-पीछे के बंपर, नए एयर इनलेट्स, नए स्टाइल वाले 18-इंच के अलॉय व्हील शामिल हैं।
इन सुविधाओं से लैस होगा कैमरी का केबिन
नई कैमरी के केबिन में 3 थीम- फ्रोमेज, ब्लैक और येलो ब्राउन उपलब्ध हैं, जिसमें वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। गाड़ी में 9-स्पीकर JBL ऑडियो सेटअप और 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं हैं। इसके अलावा 3 ड्राइव मोड, एक हेड-अप डिस्प्ले, ADAS सूट, पावर्ड फ्रंट सीट्स, पैडल शिफ्टर्स, लेदर अपहोल्स्ट्री और सुरक्षा के लिए 8 एयरबैग दिए जाएंगे।
ऐसा होगा कैमरी का पावरट्रेन
आगामी कैमरी में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। हाइब्रिड सेटअप संयुक्त रूप से 228hp का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए इसे e-CVT गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। यह सेटअप इसे 180 किमी/घंटा की अधिकतम गति और 19.6 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा। भारत में कैमरी हाइब्रिड की कीमत वर्तमान में 46.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और आगामी इस हाइब्रिड कार की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है।