Page Loader
टाटा टियागो और टिगोर में भी मिल सकते हैं 6 एयरबैग, कंपनी बना रही योजना 
नई टाटा टियागो और टिगोर 6 एयरबैग की सुविधा दी जा सकती है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा टियागो और टिगोर में भी मिल सकते हैं 6 एयरबैग, कंपनी बना रही योजना 

Feb 08, 2024
07:49 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स अब अपनी आगामी गाड़ियों की सुरक्षा सुविधाओं को और बेहतर बनाने की योजना बना रही है। इसमें 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर को सभी मॉडल्स में मानक बनाना शामिल है। इसी का नतीजा है कि हाल ही में लॉन्च हुई फेसलिफ्टेड नेक्सन, सफारी और हैरियर के सभी वेरिएंट्स में यह सुविधा मानक है। ऐसे में माना जा रहा है कि टाटा टियागो और टिगोर के नई जनेशन मॉडल भी 6 एयरबैग से लैस कर उतारे जा सकते हैं।

बयान 

कंपनी अधिकारी ने यह कहा 

ऑटोकार प्रोफेशनल से बातचीत में टाटा मोटर्स के मुख्य उत्पाद अधिकारी मोहन सावरकर ने कहा, "कंपनी 6 एयरबैग जैसी निष्क्रिय सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ाने और उन्हें मानक के रूप में पेश करने पर ध्यान दे रही है।" सावरकर के अनुसार, सरकार ने सभी नई कारों में 6 एयरबैग को अनिवार्य की बजाय स्वैच्छिक कर दिया है। उन्होंने बताया कि BNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग की पात्रता के लिए गाड़ियों का 6 एयरबैग से लैस होना आवश्यक है।

सेफ्टी फीचर 

कंपनी का दुर्घटना रोकने वाले फीचर्स पर भी है ध्यान 

मोहन सावरकर ने कहा, "हम अब यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि पहली बार में ही कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त न हो। यहीं पर सक्रिय सुरक्षा और ADAS तकनीक काम करती हैं।" उन्होंने बताया कि दुर्घटना की रोकथाम के लिए पहली शर्त ESC की पेशकश करना है और फिर ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB), लेन कीप असिस्ट और ADAS की ओर बढ़ना है। टाटा मोटर्स ने अपडेटेड हैरियर और सफारी में लेवल 2 ADAS फीचर्स पेश किए हैं।