टाटा सिएरा की टेस्टिंग में दिखी झलक, जानिए कैसा होगा लुक और फीचर
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स की आइकॉनिक कार सिएरा वापसी करने जा रही है। यह ICE और EV दोनों प्रारूपों में उपलब्ध होगी। टाटा सिएरा का उत्पादन 1991 से 2003 के बीच किया गया था।
अब नई सिएरा पर काम चल रहा है, जिसे हाल ही में पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
यह गाड़ी का ICE मॉडल होने की संभावना है, जिसकी प्रोफाइल काफी हद तक सिएरा EV जैसी है और इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा।
एक्सटीरियर
मजबूत और दमदार लुक में आएगी सिएरा
तस्वीरों में नई टाटा सिएरा में मजबूत करेक्टर लाइंस के साथ एक प्रभावशाली बॉक्सी प्रोफाइल, फ्लैट फ्रंट फेसिया, मजबूत बंपर और हाई-सेट बोनट है।
लेटेस्ट कार की साइड प्रोफाइल में चौकोर व्हील आर्च, बॉडी क्लैडिंग, साइड मोल्डिंग और फ्लश डोर हैंडल] आगे और पीछे बड़ी खिड़कियां हैं।
इसके अलावा टाटा सिएरा के टॉप वेरिएंट में 19-इंच के बड़े अलॉय व्हील, बेहतर ऑफ-रोड क्षमता के लिए पर्याप्त ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आगे और पीछे पूरी-चौड़ाई वाली LED पट्टी मिलेगी।
इंटीरियर
ऐसी होंगी सिएरा की सुविधाएं
इंटीरियर की बात करें तो कई उन्नत सुविधाओं के साथ एक प्रीमियम केबिन स्पेस मिलने की उम्मीद है और फीचर्स टाटा हैरियर और सफारी के समान होंगे।
सिएरा में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ मिलने की उम्मीद है।
साथ ही स्टीयरिंग व्हील पर चमकदार लोगो, रियर AC वेंट, ऑटो डिमिंग IRVM, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/ऐपल कारप्ले और कनेक्टिविटी सुविधाएं होंगी।
सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
पावरट्रेन
इंजन में पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प मिलेंगे
सिएरा में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प होंगे। डीजल इंजन स्टेलेंटिस-स्रोत वाली 2.0-लीटर यूनिट होगी, जो 170ps की पावर और 350Nm टॉर्क पैदा करता है।
दूसरा नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल GDi इंजन होने की उम्मीद है, जो 170ps और 280Nm का आउटपुट देगा। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCA विकल्प होंगे।
इसकी शुरुआती कीमत 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी। यह हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस को टक्कर देगी।