टाटा सिएरा के प्रोडक्शन मॉडल का डिजाइन पेटेंट लीक, जानिए कैसा होगा लुक
क्या है खबर?
कार निर्माता टाटा मोटर्स ने सिएरा का डिजाइन पेटेंट कराया है। इसका मूल मॉडल 3-डोर SUV था, जो अब 5-डोर मॉडल के रूप में आएगा।
डिजाइन पेटेंट तस्वीर में एक बॉक्सी प्रोफाइल दिखाती है, जो शक्तिशाली और प्रभावशाली है। आगामी नई टाटा सिएरा में सीधा रुख और विशिष्ट फ्रंट फेसिया नजर आता है।
इसके अलावा सामने पूर्ण-चौड़ाई वाली LED स्ट्रिप के साथ शीर्ष-माउंटेड LED DRL, स्लीक ट्रेपोजॉइडल LED हेडलैंप, वर्टीकल लगी कॉम्पैक्ट फॉगलैंप और बड़ा एयर डैम शामिल हैं।
लुक
ऐसा है गाड़ी का लुक
नई सिएरा की साइड प्रोफाइल में चौकोर व्हील आर्च, स्पोर्टी अलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल, मोटी बॉडी क्लैडिंग, साइड मोल्डिंग और इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ शार्प ORVM मिलते हैं।
बेल्टलाइन काफी हद तक सीधी और समतल है, जो SUV को मजबूत और आकर्षक बनाती है।
ब्लैक-आउट पिलर और ग्लास पैनल के साथ पुराने मॉडल के समान फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट मिलने की संभावना है। पीछे की तरफ LED पट्टी से जुड़ी टेललाइट्स, सपाट और भारी टेलगेट और चंकी बंपर मिलेगा।
फीचर्स
इन सुविधाओं से लैस होगी नई सिएरा
फीसर्च की बात करें तो टाटा सिएरा में पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ा 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
इसमें टाटा हैरियर और सफारी से कई फीचर्स लिए जाएंगे, जिसमें टाटा लोगो के साथ स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील भी शामिल है।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में ऑटो डिमिंग IRVMs, रियर AC वेंट, वायरलेस चार्जिंग और प्रीमियम साउंड सिस्टम शामिल होंगे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
पावरट्रेन
कैसे होंगे सिएरा के पावरट्रेन विकल्प?
नई टाटा सिएरा पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश की जाएगी। कंपनी इसमें नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल GDI इंजन का उपयोग कर सकती है, जो 170ps की पावर और 280Nm का टाॅर्क पैदा कर सकता है।
डीजल यूनिट को हैरियर से उधार लिया जा सकता है, जो स्टेलेंटिस-सोर्स 2.0-लीटर टर्बो इंजन (170PS/350Nm) होगा। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AT विकल्प मिलेंगे।
सिएरा की शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।