Page Loader
नई टाटा सफारी की टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक, जानिए क्या किया है बदलाव 
नई टाटा सफारी जुलाई में लॉन्च हो सकती है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

नई टाटा सफारी की टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक, जानिए क्या किया है बदलाव 

Mar 02, 2025
06:56 pm

क्या है खबर?

आप टाटा सफारी खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आप को थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है। टाटा मोटर्स इस SUV का अपडेटेड मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। नए पेट्रोल इंजन के साथ आगामी टाटा सफारी लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। तस्वीरों से पता चलता है कि इसका पूरा डिजाइन पुराने मॉडल से मिलता-जुलता है, लेकिन कुछ बदलाव देखने को मिलता है। इसे जुलाई में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

बदलाव 

सफारी में मिलेगा यह बदलाव 

तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि आगामी सफारी में स्टार-आकार के अलॉय व्हील्स नए इंसर्ट के साथ नजर आते हैं। संभावना है कि ये व्हील्स का डिजाइन बिल्कुल अलग होगा। इसके अलावा डिजाइन के मामले में कोई बदलाव नजर नहीं आता है। SUV के पेट्रोल वेरिएंट के लिए नए बैज और अपहोल्स्ट्री में बदलाव के साथ आ सकती है। इसके अलावा एक्सटीरियर के लिए नए रंग विकल्प भी मिलने की संभावना है।

इंजन 

ऐसा होगा नया पेट्रोल इंजन 

सफारी में हुड के नीचे एक बिल्कुल नया हाइपरियन 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर tGDi पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 168bhp का पावर और 280Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। यह एक इन-हाउस विकसित इंजन है। ऐसे में उम्मीद है कि सफारी पेट्रोल मॉडल की कीमत मौजूदा डीजल रेंज से कम होगी। इसकी वर्तमान में डीजल मॉडल की शुरुआती कीमत 15.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।