टाटा ने भारत में पेश की नई सफारी, 4 फरवरी से शुरू होगी प्री बुकिंग
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने देश में अपनी लोकप्रिय SUV सफारी का नया मॉडल पेश कर दिया है।
कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन खबरों के अनुसार नई टाटा सफारी जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है।
कंपनी 4 फरवरी से इसके लिए प्री बुकिंग लेना शुरू कर देगी।
दमदार इंजन और शानदार फीचर्स वाली इस SUV का इंतजार काफी बेसब्री से किया जा रहा है।
आइये, इसके बारे में विस्तार से जानें।
डिजाइन
टाटा हैरियर जैसा होगा डिजाइन
न्यू जेनरेशन टाटा सफारी का डिजाइन लगभग हैरियर जैसा ही है।
इसमें क्रोम स्टोर्ड ट्राई एरो ग्रिल, मस्कुलर बोनट, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और सिल्वर स्किड प्लेट लगाई गई है।
इसकी लम्बाई टाटा हैरियर से 70mm अधिक है। वहीं इसका व्हीलबेस 2,741mm है।
इसके साथ ही इस नई SUV में ब्लैक आउट बी पिलर्स, इंडीकेटर माउंटेड ORVM और 18 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील लगाए गए हैं, जो इसे आकर्षक लुक दे रहे हैं।
केबिन
कैसा होगा केबिन?
2021 टाटा सफारी का केबिन भी शानदार होगा।
इसमें ऑइस्टर व्हाइट अपहोल्स्ट्री, लकड़ी की फिनिशिंग वाला डैशबोर्ड, रियर एयर कंडीशनर वेंट और पैनोरमिक सनरूफ दी जाएगी।।
बता दें कि इसके केबिन में दो विकल्प हैं, जिनमें छह और सात लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
केबिन में ऐपल कार प्ले, एंड्रॉयड और iRA कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 'फ्लोटिंग' 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिया जाएगा।
इंजन
कार में मिलेगा दमदार इंजन
टाटा अपनी इस नई SUV में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड इंजन दे सकती है।
यह कार को स्टार्ट होने के लिए 168bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 350Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम होगा।
ग्राहकों को कार में इंजन के साथ छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है।
कीमत
क्या होगी कीमत?
कंपनी ने नई टाटा सफारी को बनाते समय यात्रियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है।
सुरक्षा के लिए इसमें SUV में छह एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक, एक पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और कॉर्नरिंग लाइट दी जाएंगी।
कीमत की बात करें तो अभी लॉन्चिंग डेट की तरह इसकी कीमत की भी घोषणा नहीं की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की तरह इसे 16 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।