Page Loader
नई टाटा सफारी और हैरियर कल होगी लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत 
नई टाटा सफारी और हैरियर 17 अक्टूबर को लॉन्च होंगी (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

नई टाटा सफारी और हैरियर कल होगी लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत 

Oct 16, 2023
10:44 am

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स की नई सफारी और हैरियर SUV का इंतजार कल (17 अक्टूबर) खत्म होने जा रहा है। कंपनी मंगलवार को इन गाड़ियों को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने के साथ इनकी कीमतों का ऐलान करेगी। 2023 हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट नए डिजाइन के साथ कई सुविधाओं और ADAS तकनीक से लैस होगी, जबकि कंपनी ने दाेनों में ही मौजूदा 2.0-लीटर डीजल को बरकरार रखा है। आइये जानते हैं इन गाड़ियों की कीमत कितनी हो सकती है और क्या मिलेगा।

टाटा सफारी 

नई टाटा सफारी की शुरुआती कीमत हो सकती है15.50 लाख रुपये 

फेसलिफ्टेड टाटा सफारी को नई ग्रिल, हेडलाइट और फॉग लाइट के लिए अपडेटेड केसिंग के साथ नया लुक दिया है। इसमें वेलकम और गुडबाय फंक्शन के साथ लंबी DRLs लाइट बार, पीछे स्ट्रेच्ड लाइट बार और आकर्षक अलॉय व्हील मिले हैं। केबिन में JLB साउंड सिस्टम, नई 12.3-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10-इंच का ऑल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मूड लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी हैं। इसकी शुरुआती कीमत 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।

टाटा हैरियर 

नई टाटा हैरियर की कीमत क्या हो सकती है?

नई टाटा हैरियर को फेशिया पर अपडेटेड ग्रिल, हेडलाइट और फॉग लाइट के लिए नई वर्टिकल हाउसिंग के साथ स्पोर्टी लुक में पेश किया है। सफारी की तरह वेलकम और गुडबाय फंक्शन के साथ स्ट्रेच्ड DRL लाइट बार और स्ट्रेच्ड टेललाइट LED बार, नए अलॉय व्हील मिलते हैं। केबिन में नया 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-स्पीकर JLB साउंड सिस्टम दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।