नई टाटा सफारी और हैरियर की अनौपचारिक तौर पर बुकिंग शुरू, जल्द हो सकती हैं लॉन्च
टाटा मोटर्स की सफारी फेसलिफ्ट और हैरियर फेसलिफ्ट को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। संभावना है कि इन्हें त्योहारी सीजन के दौरान बाजार में उतारने की तैयारी है। यही कारण है कि नई SUVs के लिए देश भर में चुनिंदा अधिकृत डीलरशिप पर अनौपचारिक तौर पर बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। आगामी नई टाटा सफारी और हैरियर को ग्राहक क्रमश: 25,000 रुपये और 21,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक कर सकते हैं।
दोनों गाड़ियों के डिजाइन में ये मिलेगा बदलाव
टाटा सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट में अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नई ग्रिल, पूर्ण-चौड़ाई वाली LED लाइट बार, अनुक्रमिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ कनेक्टेड टेललाइट्स और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। इनका इंटीरियर कर्व कॉन्सेप्ट के साथ हाल ही में लॉन्च हुई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट से प्रेरित होगा। मॉडल्स के केबिन में नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन सपोर्ट के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया गियर लीवर, नए डिजाइन का सेंटर कंसोल, टच-आधारित HVAC कंट्रोल, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
मिल सकता हे टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प
फेसलिफ्टेड SUVs में पहले जैसा 2.0-लीटर क्रियोटेक डीजल इंजन मिलेगा, जो ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट से जुड़ा होगा। इसके साथ ही एक नया टर्बो-पेट्रोल पावरट्रेन भी मिलने की संभावना है। सेफ्टी के लिए गाड़ियों में 360-डिग्री सराउंड कैमरा और ADAS तकनीक भी मिलेगी। टाटा सफारी फेसिलफ्ट और हैरियर फेसिलफ्ट को इनकी मौजूदा शुरुआती कीमत क्रमश: 15.85 लाख रुपये और 15.20 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।