Page Loader
नई स्कोडा सुपर्ब की लॉन्च से पहले दिखी झलक, कंपनी ने जारी किया टीजर 
नई स्कोडा सुपर्ब को 2 नवंबर को पेश किया जाएगा (तस्वीर: एक्स/@skodaautonews)

नई स्कोडा सुपर्ब की लॉन्च से पहले दिखी झलक, कंपनी ने जारी किया टीजर 

Oct 30, 2023
03:40 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता स्कोडा अपनी चौथी जनरेशन की सुपर्ब 2 नवंबर को पेश करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने गाड़ी का टीजर जारी किया है, जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक दिखाई गई है। इससे पहले कंपनी ने स्केच के माध्यम से नई स्कोडा सुपर्ब के डिजाइन का खुलासा किया था। इसमें क्रोम आउटलाइनिंग के साथ नई बड़ी ग्रिल मिलेगी। गाड़ी में नई LED DRLs के साथ LED मैट्रिक्स बीम हेडलाइट क्लस्टर का एक नया सेट दिया गया है।

फीचर 

ऐसे होंगे नई सुपर्ब के केबिन में फीचर 

नई स्कोडा सुपर्ब में डायमंड कट व्हील, स्लीक LED टेललाइट्स, नया टेलगेट और नया बंपर भी होगा। लेटेस्ट कार के इंटीरियर में डैशबोर्ड पर 13-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10-इंच ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसमें पहली बार इंजन के लिए माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे 3 पेट्रोल इंजन और 2 डीजल इंजन विकल्पों के साथ सेडान और स्टेशन वैगन बॉडी स्टाइल में पेश किया जाएगा, जबकि भारत में पेट्रोल इंजन में केवल सेडान वर्जन मिलेगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए टीजर