स्कोडा सुपर्ब डीजल दिवाली के आस-पास होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
कार निर्माता स्कोडा की चौथी जनरेशन की सुपर्ब सेडान इस साल दिवाली के आस-पास लॉन्च की जाएगी।
इस गाड़ी को 2023 में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था और हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया गया।नई स्कोडा सुपर्ब में लंबे समय बाद TDI डीजल इंजन वापसी करेगा।
बता दें, फॉक्सवैगन समूह ने 2019 में भारतीय बाजार में डीजल इंजन पर रोक लगा दी थी और केवल पेट्रोल इंजन में सुपर्ब को बेचा गया।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है सुपर्ब
आगामी स्कोडा सुपर्ब MQB ईवो प्लेटफॉर्म पर आधारित है और यह तीसरी जनरेशन मॉडल की तुलना में आकार (लंबाई और ऊंचाई) में बढ़ी है।
डिजाइन पिछले मॉडल के समान है, जिसमें ट्रेडमार्क स्कोडा ग्रिल के साथ चिकना स्वेप्टबैक हेडलैंप और स्पष्ट बॉडीलाइन है।
लेटेस्ट कार के केबिन में डैशबोर्ड के ऊपर 13-इंच फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10-इंच 'वर्चुअल कॉकपिट' डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, सेंटर एयर-कॉन वेंट के नीचे 3 रोटरी कंट्रोल हैं जिन्हें 'स्मार्ट डायल' कहा जाता है।
इंजन
शुरुआत में मिलेगा केवल यह पावरट्रेन
आगामी सुपर्ब में 2.0-लीटर TDI टर्बो-डीजल इंजन मिल सकता है, जो वैश्विक बाजारों में पेश किया जाता है।
स्कोडा इस सेडान को शुरुआत में केवल डीजल इंजन में लॉन्च करना चाहती है, जिसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प बाद में आने की उम्मीद है।
सुरक्षा के लिए इसमें 10 एयरबैग, पार्क असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और कई एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इस गाड़ी की कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।