स्कोडा काइलाक के वेरिंएट्स के फीचर आए सामने, जानिए क्या मिलेंगी सुविधाएं
कार निर्माता स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट SUV काइलाक को लॉन्च कर दिया है। इसकी आधिकारिक बुकिंग 2 दिसंबर को खोली जाएगी, जबकि डिलीवरी 27 जनवरी, 2025 से शुरू होगी। नई स्कोडा काइलाक को 4 ट्रिम्स- क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज में पेश किया गया है और यह 5 रंगों- ऑलिव गोल्ड, टॉरनेडो रेड, कार्बन स्टील, ब्रिलियंट सिल्वर और कैंडी व्हाइट में उपलब्ध होगी। आइये जानते हैं स्कोडा काइलाक के वेरिएंट में क्या फीचर्स मिलेंगे।
इन सुविधाओं से लैस है बेस वेरिएंट
बेस क्लासिक ट्रिम में 16-इंच स्टील व्हील, फैब्रिक सीट्स, 4 स्पीकर, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग और पावर्ड ORVMs की सुविधा दी है। साथ ही गाड़ी में पावर विंडो, रियर AC वेंट, फ्रंट में 12V चार्जिंग सॉकेट, ऑटो इंजन स्टार्ट-स्टॉप, मैनुअल AC और फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट जैसे फीचर दिए हैं। इसके अलावा ट्रैक्शन कंट्रोल, डिजिटल MID के साथ एनालॉग डायल, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, मैनुअल डे/नाइट IRVM, 6 एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, 3-पॉइंट सीट बेल्ट और ISOFIX एंकर की सुविधा शामिल हैं।
TPMS के साथ आता है सिग्नेचर ट्रिम
काइलाक के मिड-स्पेक सिग्नेचर ट्रिम में 16-इंच के अलॉय व्हील, 5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और 2 ट्वीटर की सुविधा है। साथ ही सामने टाइप-C USB पोर्ट, AC वेंट और दरवाजे के हैंडल पर क्रोम गार्निश, रियर डिफॉगर और रियर पार्सल शेल्फ शामिल हैं। लेटेस्ट कार के सिग्नेचर ट्रिम में डैश, फैब्रिक सीट और डोर पैनल पर ड्यूल-टोन ट्रीटमेंट भी मिलता है। सुरक्षा के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) की सुविधा भी जोड़ी गई है।
सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज में मिलती हैं प्रीमियम सुविधाएं
सिग्नेचर प्लस ट्रिम में 10-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक AC, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और पावर फोल्डिंग ORVMs शामिल हैं। अन्य अतिरिक्त सुविधाओं में रियर सेंटर आर्म रेस्ट, क्रूज कंट्रोल, डैश इंसर्ट, पैडल शिफ्टर्स और क्रोम गार्निश के साथ लेदर में लिपटा स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। टॉप-स्पेक प्रेस्टीज में इलेक्ट्रिक सनरूफ, हवादार सीट्स, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और लेदर अपहोल्स्ट्री, स्पोर्टी 17-इंच के अलॉय व्हील, ऑटो डिमिंग IRVM और रियर वाइपर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सभी वेरिएंट में मिलता है एक ही पावरट्रेन
काइलाक के सभी वेरिएंट्स में एकमात्र 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115hp की पावर और 178Nm का टॉर्क पैदा करता है। क्लासिक और सिग्नेचर ट्रिम्स में केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया है, जबकि सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज ट्रिम्स में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। यह 10.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।