नई स्कोडा कोडियाक अगले साल मई में होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
स्कोडा ने अपनी काइलाक सबकॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च करने के बाद नई कोडियाक की लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा कर दी है। निदेशक पेट्र जनेबा ने पुष्टि की है कि नई स्कोडा कोडियाक मई, 2025 में लॉन्च होगी। अगली जनरेशन की कोडियाक को इस साल की शुरुआत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, जो अक्टूबर, 2023 में पेश किए गए वैश्विक मॉडल से मिलता-जुलता है। इसमें नई स्टाइल और अतिरिक्त सुविधाओं के साथ ताजा इंटीरियर मिलता है।
इन सुविधाओं से लैस होगी नई कोडियाक
नई कोडियाक में एक नए स्प्लिट क्वाड-हेडलाइट सेटअप दिया है, जिसमें LED DRL के साथ LED मैट्रिक्स तकनीक, नया 2D स्कोडा लोगो, ब्लैक वर्टिकल स्लैट्स के साथ सिग्नेचर स्कोडा बटरफ्लाई ग्रिल मिलेगी। इसमें साइड प्रोफाइल में चौकोर व्हील आर्च, ब्लैक-आउट ORVMs, नए 20-इंच के व्हील, C-आकार के रैपअराउंड टेललैंप होंगे। भारत में इसे केवल 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किए जाने की संभावना है और फ्री-स्टैंडिंग 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और एक हेड-अप डिस्प्ले से लैस होगी।
ऐसा होगा कोडियाक का पावरट्रेन
आगामी कोडियाक में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन उधार लिया जाएगा, जो 188bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसमें मसाज सीट्स, 4 USB-C चार्जिंग पोर्ट, 14-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम और इन-बिल्ट कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलेस चार्जिंग बॉक्स जैसी सुविधाएं भी मिल सकती है। सुरक्षा के लिए यह लेटेस्ट कार ADAS तकनीक से लैस होगी और कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।