नई स्कोडा कोडियाक में बदला हुआ मिलेगा लुक, मौजूदा मॉडल से कितनी अलग होगी?
कार निर्माता स्कोडा की कोडियाक SUV ने भारतीय बाजार में 7 साल पूरे कर लिए हैं। अब कंपनी इस नई जनरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। पिछले महीने इस गाड़ी की यहां टेस्टिंग शुरू की गई थी। तब से, मॉडल सफेद बाहरी रंग में पूरी तरह से अज्ञात रूप में नजर आया था। इसे हाल ही में दोबारा देखा गया है। इस फ्लैगशिप स्कोडा SUV को इस साल के अंत तक लॉन्च किए जाने की संभावना है।
ऐसा होगा कोडियाक के एक्सटीरियर
तस्वीर से पता चलता है चौथी जनरेशन स्कोडा कोडियाक C-आकार के कनेक्टेड LED टेललाइट्स, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ विस्तारित रूफ स्पॉइलर से लैस है। साथ ही लेटेस्ट कार को पिछले हिस्से में नए बंपर के साथ पूरी तरह से नया डिजाइन का रियर प्रोफाइल मिलेगा। किनारों पर चौकोर व्हील आर्च के साथ नए अलॉय व्हील के अलावा आगे बढ़े हुए फ्रंट ग्रिल, नए बंपर, रेडिएटर ग्रिल और नई स्प्लिट LED हेडलैंप के साथ फ्रंट लुक बदला हुआ है।
भारत-स्पेक में मिलेगा पेट्रोल पावरट्रेन
कोडियाक का नया वर्जन 2.0-लीटर, TSi पेट्रोल इंजन से लैस होगा, जो 187bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सेटअप मिलेगा। सुरक्षा के लिए गाड़ी में 9 एयरबैग, ESC, 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसी सुविधाएं होंगी। इसकी शुरुआती कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी और यह फॉक्सवैगन टिगुआन, MG ग्लॉस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन और हुंडई टक्सन से मुकाबला करेगी।