नई स्कोडा कोडियाक में मिलेंगे एयरोडायनामिक अलॉय व्हील, सुपर्ब जैसा होगा इंटीरियर
स्कोडा की दूसरी जनरेशन की कोडियाक को एक बार फिर भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तस्वीरों में डिजाइन को लेकर नई जानकारी सामने आई है। टेस्ट म्यूल को नए एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स के साथ देखा गया है। साथ ही बड़ा फेसिया, आगे की ओर झुकी हुई रूफ लाइन और कनेक्टेड टेल लैंप नजर आते हैं। इसके अलावा गाड़ी में सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल और नया स्प्लिट हेडलाइट सेटअप और हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ नए बंपर दिए गए हैं।
कोडियाक के केबिन में मिलेंगी ये सुविधाएं
आगामी नई स्कोडा कोडियाक का केबिन नई स्कोडा सुपर्ब के साथ साझा किया जाएगा। पिछली पीढ़ी के मॉडल की तुलना में यह ड्यूल डिजिटल स्क्रीन और कम संख्या में बटन वाले डिजाइन के साथ आएगी और अंदर अधिक जगह मिलेगी। इसके साथ ही लेटेस्ट कार में एक हेड-अप डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के लिए गाड़ी 9 एयरबैग, ESC, 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
नई कोडियाक में मिलेगा केवल यह पावरट्रेन
वैश्विक स्तर पर नई स्कोडा कोडियाक में कई पावरट्रेन विकल्प दिए गए हैं, जबकि भारत स्पेक को केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह 2.0-लीटर TSI पेट्रोल पावरट्रेन होगा, जो 187bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसे अगले साल 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है और यह MG ग्लॉस्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर से मुकाबला करेगी।