नई स्कोडा कॉम्पैक्ट SUV का लुक आया सामने, जारी हुआ नया टीजर
क्या है खबर?
स्कोडा ने अपनी आगामी सब-4-मीटर SUV का एक डिजाइन स्केच जारी किया है, जिसमें रियर-एंड लुक की झलक दिखाई गई है।
तस्वीर से पता चलता है कि आगामी कॉम्पैक्ट SUV में पीछे की तरफ स्कोडा कुशाक की तरह उल्टे 'L' मोटिफ के साथ आकर्षक LED टेल लैंप मिलेंगे।
साथ ही बोल्ड 'स्कोडा' बैजिंग होगी। पिछले टीजर और टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें विशिष्ट स्कोडा बटरफ्लाई ग्रिल और एक स्प्लिट-LED लाइटिंग सेटअप शामिल किया है।
फीचर
ऐसे होंगे स्कोडा कॉम्पैक्ट SUV के फीचर
आगामी स्कोडा SUV के फीचर्स की बात करें तो यह 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले से लैस होगी।
इसके अलावा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक वायरलेस फोन चार्जर, हवादार फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, सिंगल-पैन सनरूफ और क्रूज कंट्रोल की सुविधा होगी।
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर से लैस होगी। यह 2025 की शुरुआत में वैश्विक स्तर पर दस्तक देगी और शुरुआती कीमत 8.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने जारी किया रियर-एंड का टीजर
Škoda Auto India presented a second glimpse of its first-ever compact SUV, hinting at a Modern, Bold and Muscular look. World debut in India in 2025!#SkodaIndiaNewEra pic.twitter.com/4Ld1wPYv0W
— Škoda India (@SkodaIndia) July 15, 2024