Page Loader
नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 बाइक की दिखी झलक, 2025 में हो सकती है लॉन्च 
नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 बाइक का डिजाइन काफी कुछ क्लासिक 350 से मिलता-जुलता होगा (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 बाइक की दिखी झलक, 2025 में हो सकती है लॉन्च 

Jun 22, 2023
10:03 am

क्या है खबर?

दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 650 बाइक को पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। सामने आई ताजा तस्वीरों में बाइक का सिल्हूट और डिजाइन का पता चलता है। लेटेस्ट बाइक के टेस्ट म्यूल में फोर्क कवर और टेलीस्कोपिक फोर्क, क्लासिक 350 के समान हेडलैंप नैकेल, वायर-स्पोक व्हील, लंबे मडगार्ड और स्प्लिट सीट नजर आती हैं। इसके अलावा, इसमें एक जोड़ी पीशूटर एग्जॉस्ट, सेंटर-सेट फुटपेग और एक सीधा हैंडलबार दिया गया है।

पावरट्रेन 

नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में ऐसा होगा पावरट्रेन 

आगामी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 बाइक सुपर मीटियोर 650 प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है। ऐसे में संभावना है कि इसमें 648cc, ऑयल-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। यह सेटअप 47bhp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इस बाइक को भारत में 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत करीब 3.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।