नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में मिलेंगे 5 वेरिएंट, जानिए क्या होंगे इनके फीचर
रॉयल एनफील्ड 12 अगस्त को अपनी अपडेटेड क्लासिक 350 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले बाइक के बारे में जानकारी लीक हो गई है। इसे हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल, डार्क और क्लासिक क्रोम वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसके अलावा पहली बार इस रेट्रो बाइक में मानक के रूप में LED हेडलाइट, टेल लाइट्स और पायलट लैंप मिलेंगे, जबकि केवल डार्क और क्लासिक क्रोम शीर्ष वेरिएंट में मानक के रूप में LED टर्न इंडीकेटर मिलेंगे।
इन सुविधाओं से लैस होंगे क्लासिक 350 के वेरिएंट
आगामी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर केवल डार्क और क्लासिक क्रोम पर मानक होंगे। पूरी रेंज में गियर पोजीशन इंडिकेटर और टाइप-C USB चार्जर की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा निचले ट्रिम्स में सिंगल-चैनल ABS के साथ पीछे ड्रम ब्रेक दिए जा सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि लेटेस्ट बाइक के केवल डार्क वेरिएंट में मानक के रूप में अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर मिलेंगे, जबकि वे अन्य चार ट्रिम्स के साथ वैकल्पिक होंगे।
ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन
अपडेटेड क्लासिक 350 में मौजूदा मॉडल के समान J-सीरीज 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड SOHC इंजन मिलेगा, जो 20.2bhp की पावर और 27Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। सस्पेंशन के लिए आगे RSU टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा। साथ ही आगे 19-इंच और पीछे 18-इंच के व्हील होंगे। इस दोपहिया वाहन की शुरुआती कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।