Page Loader
2024 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कल देगी दस्तक, जानिए क्या कुछ मिलेगा 
2024 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 नए रंग विकल्पों में आएगी (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड )

2024 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कल देगी दस्तक, जानिए क्या कुछ मिलेगा 

Aug 11, 2024
12:08 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड कल (12 अगस्त) को अपनी अपडेटेड क्लासिक 350 को लॉन्च करने जा रही है। आगामी मोटरसाइकिल में कॉस्मेटिक बदलाव के साथ नई पेंट स्कीम मिलेगी, जबकि मैकेनिकल पार्ट्स मौजूदा मॉडल के समान रहेंगे। रिपोर्ट्स से पता चला है कि नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को 5 वेरिएंट्स- हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल्स, डार्क और क्लासिक क्रोम में पेश किया जाएगा। आइये जानते हैं नई क्लासिक 350 बाइक में मौजूदा मॉडल की तुलना में क्या बदलाव मिलेगा।

फीचर 

ऐसे होंगे नई क्लासिक 350 बाइक के फीचर 

आगामी राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 ऑल-LED लाइटिंग के साथ आएगा, जिसमें एक गोल LED हेडलैंप, LED टेल लैंप और LED पायलट लैंप होंगे। डार्क और क्रोम वेरिएंट में टर्न सिग्नल भी LED होंगे, जबकि अन्य में एक्सेसरीज के तौर पर विकल्प मिलेगा। एंट्री-लेवल वेरिएंट के पिछले हिस्से में ड्रम ब्रेक सेटअप दिया जा सकता है। डार्क वेरिएंट में मौजूदा मॉडल की तरह ट्यूबलेस टायर्स के साथ अलॉय व्हील्स मिलेंगे, जबकि अन्य 4 ट्रिम्स में विकल्प के रूप में मिलेंगे।

पावरट्रेन 

नई क्लासिक में ऐसा होगा पावरट्रेन 

रिपोर्ट के अनुसार, डार्क और क्लासिक क्रोम वेरिएंट में सुपर मीटियोर 650 से लिया गया एडजेस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर मिलेगा, जबकि अन्य वेरिएंट में विकल्प के रूप में जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा, एक गियर पोजीशन इंडिकेटर और एक USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट सभी मॉडलों में मानक होगा। यह J-सीरीज इंजन आर्किटेक्चर पर आधारित है, जिसमें 349cc SOHC, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन (20hp/27Nm) और 5-स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा। दोपहिया वाहन की शुरुआती कीमत 1.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।