नई रेनो डस्टर आकर्षक लुक में कई फीचर्स से होगी लैस, तस्वीरों में आया सामने
क्या है खबर?
कार निर्माता रेनो तीसरी जनरेशन डस्टर को उतारने की तैयारी कर रही है।
SUV के इस साल के अंत में यूरोप और 2025 में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।
2024 रेनो डस्टर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जो नए लुक के साथ अपडेटेड फीचर से लैस नजर आई है।
नई गाड़ी में मस्कुलर बॉडी पैनलिंग, Y-आकार के हेडलैंप और टेललैंप, LED स्ट्रिप के साथ स्लीक ग्रिल और नया फ्रंट बम्पर आकर्षक लुक देते हैं।
इंजन
नई रेनो डस्टर में ऐसा होगा इंजन
2024 रेनो डस्टर में डसिया जॉगर जैसा 1.6-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है।
इसके अलावा, 1.0-लीटर LPG यूनिट, 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.2-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड, 1.8-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प भी मिलने की संभावना है।
थर्ड-जनरेशन डस्टर में मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन की सुविधा मिलेगी। वहीं केबिन में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ के फीचर के साथ टॉप स्पेक में ADAS पेश किया जा सकता है।
कार की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।