नई रेनो डस्टर भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
कार निर्माता रेनो नई डस्टर लाने की योजना बना रही है, जिसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। केरल से सामने आई नई रेनो डस्टर तस्वीरों से पता चलता है कि SUV का विकास अंतिम चरण में है और यह जल्द दस्तक दे सकती है। पिछले मॉडल की तरह इसका मजबूत और मस्कुलर लुक बरकरार रखा है, जिसमें आधुनिक डिजाइन एलिमेंट्स जोड़े हैं। यह हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कॉम्पैक्ट SUVs से मुकाबला करेगी।
बिगस्टर कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता होगा लुक
लुक की बात करें तो नई रेनो डस्टर का डिजाइन बिगस्टर कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता होगा, जिसमें Y-आकार की LED टेललाइट्स के साथ एक बॉक्सी और मस्कुलर डिजाइन होगा। इसके अलावा टेस्ट म्यूल में 5-स्पोक अलॉय व्हील, एक रियर वाइपर, एक स्पॉइलर और रूफ रेल्स भी नजर आई है। फीचर्स की बात करें तों लेटेस्ट कार में 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। यह 5 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगी, लेकिन पहले 5-सीटर गाड़ी आएगी।
3 पावरट्रेन विकल्पों में आती है नई डस्टर
नई डस्टर में 3 पावरट्रेन विकल्प- माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.6-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल, 48V बैटरी के साथ 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट और 1.0-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में आती है। भारतीय बाजार में कौन-सा पावरट्रेन मिलेगा? इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। SUV का 5-सीटर वर्जन अलगे साल और 7-सीटर वर्जन 2026 में दस्तक देगा। इसके 5-सीटर मॉडल की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।