नई रेनो डस्टर और निसान SUV में मिलेगा केवल टर्बो पेट्रोल इंजन, अगले साल देंगी दस्तक
कार निर्माता रेनो की नई जनरेशन की डस्टर अगले साल भारत में दस्तक देगी। इसके बाद निसान की आगामी SUV दस्तक देगी। दोनों गाड़ियों के 7-सीटर वर्जन 2026 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है। इससे पहले इन गाड़ियों को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जिससे पता चला है दोनों केवल टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आएंगी। इसके अलावा, घरेलू बाजार के लिए एक 4-व्हील-ड्राइव (4WD) वर्जन पर भी विचार किया जा रहा है।
डासिया डस्टर जैसे होंगे फीचर और डिजाइन
नई जनरेशन की रेनो डस्टर का डिजाइन पिछले साल नवंबर में वैश्विक स्तर पर पेश की गई डासिया डस्टर के समान होगा। इसमें नया फ्रंट फेसिया, Y-आकार की LED हेडलाइट्स, वर्टिकल एयर इन्लेट्स के साथ नया फ्रंट बंपर और स्किड्स प्लेट्स मिलेंगी। इसके अलावा, गाड़ी में नए डिजाइन का बोनट, चौकोर व्हील आर्च, V-आकार की टेललाइट्स, नई ग्रिल और नया लोगो भी होगा। लेटेस्ट कार में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी होगा।
ऐसे होंगे 2 टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन के विकल्प
रेनो डस्टर और निसान SUV में एक निसान मैग्नाइट और किगर जैसा HR10 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जिसे अधिक पावर के लिए ट्यून किया जाएगा। दूसरा इंजन विकल्प HR13 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल होगा, जो 153bhp की पावर और 254Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगा। दोनों को 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स विकल्प से जोड़ा जाएगा। इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन के विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है। दोनों की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।