नई रेनो डस्टर और बड़ी SUV में मिलेगा टर्बो पेट्रोल इंजन, कंपनी ने की पुष्टि
कार निर्माता रेनो भारतीय बाजार में नई जनरेशन की डस्टर और इसी पर आधारित एक बड़ी SUV उतारने की योजना बना रही है। दोनों गाड़ियों को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही कंपनी ने पुष्टि की है कि इन्हें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाएगा। आगामी बड़ी SUV 3-पंक्ति बैठक व्यवस्था के साथ लंबा व्हीलबेस के साथ आएगी। यह महिंद्रा XUV700 और टाटा हैरियर से मुकाबला करेगी, लेकिन आकार में इनसे छोटी होगी।
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई डस्टर
नई जनरेशन की रेनो डस्टर का डिजाइन पिछले साल नवंबर में वैश्विक स्तर पर पेश की गई डासिया डस्टर के समान होगा। इसमें नया फ्रंट फेसिया, Y-आकार की LED हेडलाइट्स, वर्टिकल एयर इन्लेट्स के साथ नया फ्रंट बंपर और स्किड्स प्लेट्स मिलेंगी। इसके अलावा, गाड़ी में नए डिजाइन का बोनट, चौकोर व्हील आर्च, V-आकार की टेललाइट्स, नई ग्रिल और नया लोगो भी होगा। लेटेस्ट कार में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी होगा।
इंजन की क्षमता का नहीं किया खुलासा
V3Cars की रिपोर्ट के मुताबिक, नई डस्टर में टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, लेकिन इसकी क्षमता की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, कंपनी ने विदेश में इसे 1.2-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन और 48V माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ पेश किया है। कंपनी ने 1.2-लीटर में पेश किए जाने की संभावना से इनकार किया है। भारत में कुछ समय के लिए इसे 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया था। SUV की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।