TVS के स्कूटर्स और बाइक्स की कीमतें 2,500 रुपये तक बढ़ीं, जानें नए दाम
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता TVS ने अपनी बाइक्स और स्कूटर्स के दामों में इजाफा कर दिया है।
सभी वेरिएंट्स और मॉडल्स के नए दाम अप्रैल से लागू कर दिए गए हैं और कंपनी ने नई प्राइस लिस्ट भी जारी कर दी है।
TVS ने स्कूटर के दामों में 2,535 रुपये तक का इजाफा किया है। वहीं, उसकी बाइक्स की कीमतें 1,295 रुपये तक बढ़ा दी गई है।
यहां सभी बाइक्स और स्कूटर्स के नए दामों की लिस्ट दी गई है।
नई कीमतें
सबसे कम इस बाइक की कीमत में हुआ इजाफा
TVS ने अपनी स्पोर्ट बाइक के वेस वेरिएंट किक स्टार्ट की कीमत में सबसे कम केवल 30 रुपये का इजाफा किया है। इसके बाद अब इसकी कीमत 56,130 रुपये हो गई है। बढ़ोतरी से पहले इसकी कीमत 56,100 रुपये थी।
30 रुपये का इजाफा ही इसके इलेक्ट्रिक स्टार्ट मॉडल की कीमत में किया गया है, जिसके बाद अब इसकी कीमत 62,980 रुपये है। पहले इसकी बिक्री 62,950 रुपये में होती थी।
नई कीमतें
इन बाइक्स की कीमतें भी बढ़ी
वहीं, स्टार सिटी प्लस की कीमत में कंपनी ने 1,030 रुपये तक का इजाफा किया है। इजाफा होने के बाद अब इसकी शुरुआती कीमत 66,895 रुपये हो गई है। पहले यह भारतीय बाजार में 65,865 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बिक्री के लिए मौजूद थी।
TVS ने रेडॉन की कीमत में 1,280 रुपये का इजाफा किया है। इसके बाद अब इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 61,424 रुपये हो गई है, जो पहले 59,962 रुपये थी।
नए दाम
अपाचे रेंज में हुआ इतना इजाफा
अपाचे RTR 160, 180 और 200 4V की कीमतों में 1,295-1,295 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
अब RTR 160 भारत में 1,02,070 रुपये की जगह 1,03,365 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है।
RTR 180 की कीमत अब 1,09,656 रुपये हो गई है, जो पहले 1,08,270 रुपये थी।
RTR 160 4V की शुरुआती कीमत अब 1,07,270 रुपये की जगह 1,07,315 रुपये और RTR 200 4V की शुरुआती कीमत 1,28,020 रुपये की जगह 1,29,315 रुपये हो गई है।
स्कूटर्स
इन स्कूटर्स की कीमतें भी बढ़ी
TVS ने अपने स्कूटी पेप प्लस स्कूटर की कीमत में 2,535 रुपये तक का इजाफा किया है। इसके बाद अब इसके बेस वेरिएंट की कीमत 56,009 रुपये हो गई है।
स्कूटी जेस्ट 110 ग्लॉस के दाम 1,635 रुपये बढ़ाए गए हैं। अब यह भारत में 62,980 रुपये की शुरुआती कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
वहीं, ज्यूपिटर शीट की कीमत में वेरिएंट्स के अनुसार 1,390 रुपये तक का इजाफा किया गया है। अब इसकी शुरुआती कीमत 64,437 रुपये है।
जानकारी
एनटॉर्क 125 की कीमत भी बढ़ी
इनके अलावा एनटॉर्क 125 की कीमत में वेरिएंट्स के अनुसार 1,540 रुपये तक का इजाफा हुआ है। अब इसकी शुरुआती कीमत 71,095 रुपये हो गई है। पहले इसकी शुरुआती कीमत 70,555 रुपये थी। ग्राहकों को अब नई कीमतों में बाइक्स और स्कूटर्स खरीदने होंगे।