नई मिनी कूपर पेट्रोल मॉडल का हुआ खुलासा, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
लग्जरी कार निर्माता मिनी ने अपने चौथी जनरेशन की कूपर का खुलासा किया है, जो इसका अंतिम ICE मॉडल है। यह 3-डोर हैचबैक मिनी कूपर EV के समान ही दिखती है। जहां इलेक्ट्रिक कार एक विशेष EV प्लेटफॉर्म पर आधारित है, वहीं पेट्रोल पुराने मॉडल का एक अपडेट वर्जन है। नई मिनी कूपर में छोटे ओवरहैंग और छोटे बोनट को बरकरार रखा गया है, जबकि सामने एक नई ऑक्टागोनल ग्रिल है, जिसके दोनों ओर गोलाकार LED हेडलाइट्स दी गई है।
नई कूपर की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले होगी खास
नई मिनी कूपर में एक नया डैशबोर्ड दिया है, जिसका मुख्य फोकस सेंटर में OLED इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है। कंपनी का दावा है कि यह किसी प्रोडक्शन कार में पहला राउंड OLED टचस्क्रीन है। यह सड़क की गति और माइलेज जैसी जानकारी और नीचे एक मेनू बार दिखाता है। लेटेस्ट कार में गियर सिलेक्टर को सेंटर कंसोल से हैंडब्रेक बटन, टर्न-की स्टार्टर, ड्राइविंग मोड सिलेक्टर और ऑडियो कंट्रोल डायल के साथ स्क्रीन के नीचे एक पैनल में स्फिट कर दिया है।
पहले से दमदार हुए पावरट्रेन
एंट्री-लेवल कूपर C में 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसकी पावर पहले से बढ़कर 156hp हो गई है। यह 7.7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। दूसरी तरफ, कूपर S में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो पहले से ज्यादा 204hp की पावर देगा। यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 6.6 सेकेंड का समय लेती है। लग्जरी कार इस साल के अंत तक मौजूदा मॉडल की शुरुआती 41.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा पर लॉन्च होगी।