
नई मिनी कूपर EV में मिलेगा डिजीटल इंटीरियर, कंपनी ने किया खुलासा
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता कंपनी मिनी ने अपनी नई मिनी कूपर EV के इंटीरियर का खुलासा कर दिया है।
तस्वीरों से पता नई कूपर EV के डिजाइन में आधुनिक तकनीकों के साथ कंपनी के सिग्नेचर स्टाइलिंग चीजों को जोड़ा गया है।
केबिन के अंदर सबसे आकर्षक फीचर सिग्नेचर सर्कुलर डिजाइन का बड़ा सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नजर आता है।
अन्य मिनी कारों के सिंगल सेंट्रल डायल की तुलना में इसमें पतले बेजेल्स के साथ गोलाकार डिस्प्ले दिया है।
खासियत
इन फीचर्स से लैस होगा नई कूपर का केबिन
नई मिनी कूपर ईवी में हेडअप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग के साथ फैब्रिक-रैप्ड डैशबोर्ड मिलेगा। तस्वीरों में नया मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और साधारण डोर पैनल भी दिखाई दिए हैं।
केबिन में सेंट्रल स्क्रीन के ठीक नीचे कुछ छोटे टॉगल स्विच भी मिलते हैं, जिसमें गियर सिलेक्टर के लिए एक स्विच भी शामिल है।
साथ ही नई इलेक्ट्रिक कार में नए आकार के LED हेडलाइट और टेललाइट मिलेंगे और 40.7kWh बैटरी के साथ 300-400 किलोमीटर के बीच रेंज देने में सक्षम होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये इंटीरियर का वीडियो
Timeless design never gets old. Are you ready to see an icon step into the future? Stay tuned to find out more... 👀#MINIUK #NewMINIFamily pic.twitter.com/oxTNpvrRjA
— MINI UK (@MINIUK) July 20, 2023