नई मिनी कूपर 5-डोर से उठा पर्दा, जानिए क्या है इसमें फीचर
मिनी ने नई जनरेशन की कूपर 5-डोर से पर्दा उठा दिया है। इसमें 3-डोर मॉडल के समान डिजाइन और स्टाइलिंग को बरकरार रखा गया है। डिजाइन देखें तो नई मिनी कूपर में नई और बड़ी ग्रिल और DRL के साथ नए हेडलैंप दिए गए हैं। 5-डोर मॉडल में मोटी साइड दीवारों के साथ अलॉय व्हील और यूनियन जैक-थीम वाले LED टेललाइट्स दी गई है। इसमें व्हीलबेस 71mm बढ़ गया है, जबकि 178mm अधिक लंबी और लेगरूम भी अधिक है।
इन सुविधाओं से लैस है नई कूपर
कूपर 5-डोर के अंदर की तरफ 3-डोर के समान लेआउट मिलता है, जिसमें एक गोल सेंटर OLED डिस्प्ले है, जो मिनी ऑपरेटिंग सिस्टम 9 द्वारा संचालित है। इसके अलावा लेटेस्ट कार में पार्किंग ब्रेक, गियर सिलेक्टर, स्टार्ट/स्टॉप की, एक्सपीरियंस मोड स्विच और वॉल्यूम कंट्रोल इंफोटेनमेंट स्क्रीन के नीचे एक पैनल पर दिए हैं। मिनी ने खुलासा किया है कि पीछे की सीटों को मोड़ने पर बूट क्षमता बढ़कर 923-लीटर हो गई है, जो कूपर 3-डोर की 800-लीटर से अधिक है।
ऐसे हैं नई कूपर के पावरट्रेन विकल्प
नई कूपर 5-डोर में एक 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 154bhp की पावर और 230Nm पीक टॉर्क देता है। दूसरा 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 201bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क पैदा करता है। बेस मॉडल पर 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 8 सेकेंड का समय लेती है, जबकि टॉप मॉडल को 6.8 सेकेंड लगते हैं। 5-डोर कूपर को भारत में 45 लाख रुपये से अधिक कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।