Page Loader
नई मर्सिडीज-बेंज GLC में मिलेगा 5 रंगों का विकल्प, 9 अगस्त को होगी लॉन्च 
नई मर्सिडीज-बेंज GLC भारत में 9 अगस्त को लॉन्च होगी (तस्वीर: मर्सिडीज-बेंज)

नई मर्सिडीज-बेंज GLC में मिलेगा 5 रंगों का विकल्प, 9 अगस्त को होगी लॉन्च 

Aug 04, 2023
04:56 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज नई GLC को 9 अगस्त को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लग्जरी कार को 2 वेरिएंट्स- 300 4मैटिक और 220d 4मैटिक में पेश किया जाएगा। GLC फेसलिफ्ट 5 रंग- नॉटिक ब्लू, मोजावे सिल्वर, सेलेनाइट ग्रे, पोलर व्हाइट और ओब्सीडियन ब्लैक विकल्प में पेश की जा सकती है। इसके अलावा, ग्राहकों को 3 इंटीरियर थीम- ब्लैक, मैकचीटो बेज और सिएना ब्राउन को चुनने का भी विकल्प मिलेगा।

पावरट्रेन 

नई GLC में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगा पावरट्रेन 

नई मर्सिडीज-बेंज GLC में 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा। दोनों इंजन कंपनी के 4मैटिक सिस्टम के साथ आएंगे, जिन्हें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गिरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसका पेट्रोल इंजन 254bhp और डीजल इंजन 194bhp की पावर पैदा करने में सक्षम है, जबकि दोनों 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करते हैं। हाइब्रिड मोटर की सहायता से पावरट्रेन को 200Nm का अतिरिक्त टॉर्क मिलता है। गाड़ी की कीमत 65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।